बिरसा फसल विस्तार योजना अंतर्गत जिला कृषि कार्यालय जामताड़ा की ओर से नाला प्रखंड के प्रगतिशील कृषक सह कृषक मित्र को अपने-अपने गांव में एक एकड़ में लाइन शोइंग विधी से सरसों की खेती करने हेतु बीज एवम इनपुट जिसमे जिप्सम एवम एक बोतल नैनो लिक्विड यूरिया वितरण किया गया । सभी को आज की मीटिंग में BTM सुजीत कुमार सिंह के द्वारा इस सम्बंध में प्रक्षिण दिया गया ,बताया गया कि एक एकड़ मे लाइन सोईंग विधी से सरसों की खेती हेतु 2 kg बीज की अवश्यकता होती है , जिसमें कतार से कतार की दूरी 45 cm एवम पौधा से पोधा की दूरी 28 cm रखना है। बीज बोई के पूर्व 2gm प्रति kg बीज को थायरम या बेबस्तीन से उपचारित कर ले ताकि सरसो में लगने वाले रोग की संभावना कम जाए। BTM सुजीत कुमार सिंह के द्वारा बताया गया कि आप सभी प्रगतिशील किसान सह कृषक मित्र अपने अपने गांव के लिए मास्टर ट्रेनर के रूप में काम करेंगे जिसमें अपने द्वारा लगाए गए लाइन सोइंग विधि से सरसो की खेती का प्रत्यक्षण को आपने यहां के अन्य किसानों सीधी लाइन में सरसों की खेती करने हेतु प्रेरित करेंगे। सीधी लाइन एवम प्रयाप्त दूरी पर बीज की बुआई करने से बीज की मात्रा कम लगती है साथ में सभी पौधो को प्रयाप्त मात्रा में पोषक तत्व मिल जता है एवम उत्पादन भी अधिक होता है। इस औसर पर 93 किसान मौजूद थे जिसमे किसान, पवन मुर्मु, प्रदीप कुमार पाल, विश्वनाथ मंडल, साधुचरण माजी,परिमल मुर्मू इत्यादि मौजूद थे।