कुंडहित अंचल के प्रधान लिपिक का बाइक गुम
जामताड़ा: आज शुक्रवार को कुंडहित अंचल के प्रधान लिपिक एबरार अहमद खान जुमा की नमाज़ अदा करने के लिए बाघाशोला मस्जिद गये थे, उक्त बातें उन्होंने बताते हुये कहा कि वह अपनी बाइक जेएच 21 एफ 1562 बाहर रखा था|नमाज़ अदा करने के बाद जैसे मस्जिद से बाहर निकला तो देखा कि बाइक गायब है|उन्होंने कहा कि काफी खोजबीन किया गया लेकिन नहीं मिला|कहा बाइक की डिक्की में उनका इंश्योरेंस पेपर तथा ड्राइविंग लाइसेंस भी था|कहा मामले की जानकारी कुंडहित थाना में लिखित रूप से आवेदन देकर दिया गया है|वहीं कुंडहित पुलिस ने कहा कि एफआईआर की प्रक्रिया चल रही है|हर संभव बाइक को खोजकर निकालने का प्रयास किया जायेगा|वहीं प्रधान लिपिक ने राष्ट्र संवाद के माध्यम से लोगों से अपील किया कि उक्त बाइक अगर कहीं दिखे तो इसकी सूचना थाना को या उन्हें जरूर दें|