डीएवी पब्लिक स्कूल, हिंदुस्तान केबल्स रूपनारायणपुर के प्रांगण में डांडिया नृत्य-संगीत एवं खाद्य मेले का भव्य आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्रसिद्ध लेखक और समाजसेवी अनाथ बन्धु चट्टोपाध्याय ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। मुख्य अतिथि चट्टोपाध्याय ने संबोधित करते हुए कहा कि इस प्रकार के आयोजन से बच्चों की प्रतिभा को उमंग और उत्साह मिलता है। भारतीय कला और संस्कृति के डांडिया नृत्य के साथ खाद्य मेला का आयोजन प्रशंसनीय है। उन्होंने ऐसे आयोजन के लिए विद्यालय के प्राचार्य एवं शिक्षक-शिक्षिकाओं को बधाई दिया और भविष्य में ऐसे आयोजन और इसकी आवश्यकता पर बल दिया। डांडिया नृत्य-संगीत में डी ए भी के बच्चों के अभिभावक, विद्यालय के शिक्षक-शिक्षिकाएँ एवं विद्यार्थियों ने उमंग और उत्साह के साथ भाग लिया। कई नृत्य संस्थाओं ने भी अपने समूह नृत्यकला का उत्कृष्ट प्रदर्शन कर खूब तालियां बटोरी। विद्यालय प्रांगण हजारों दर्शकों से खचाखच भरा था। इस अवसर पर विद्यालय का पूरा प्रांगण सतरंगी रोशनी और आकर्षक सजावट से जगमगा रहा था। विद्यालय के प्राचार्य संजय मजूमदार ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि विद्यालय समाज का ही एक अभिन्न अंग है । इसलिए उनका प्रयास है कि ऐसे कार्यक्रमों के माध्यम से समाज को विद्यालय से जोड़ा जा सके एवं समाज के हर व्यक्ति देश के सामाजिक – सांस्कृतिक उत्थान में अपनी भागीदारी निभा सके।
मौके पर आसनसोल डीएवी मॉडल के प्राचार्य अमित दास, डीएवी पब्लिक स्कूल, रानीगंज की प्राचार्या श्रीमती मंदिरा दे, सालानपुर थाना प्रभारी अमित हाटी, रूपनारायणपुर थाना प्रभारी मैनुल हक, सामाजिक कार्यकर्ता भोला सिंह,क्षेत्रीय लॉयन्स क्लब के सदस्यगण,विद्यालय के शिक्षक शिक्षिका , छात्र छात्रा और अभिभावक उपस्थित थे।