जमशेदपुर की सुर्खियां जानें पुलिस को कहां मिली सफलता
जमशेदपुर में उपायुक्त कार्यालय के बाहर आजाद समाज पार्टी एवं भीम आर्मी के द्वारा एक दिवसीय धरना प्रदर्शन कर देश एवं राज्य में फैल रही नफरत की राजनीति को खत्म करने की मांग की गई है।भारतीय संविधान के जनक बाबा साहब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर सभी लोग जुलूस की शक्ल में उपायुक्त कार्यालय पहुंचे और देश में नफरत की राजनीति करने वालों के खिलाफ जमकर नारेबाजी की जहा संस्था द्वारा उपायुक्त के मार्फत मुख्यमंत्री के नाम मांग पत्र सौंप कर विशेष समुदाय के खिलाफ बयान बाजी करने वाले नेताओं को सलाखों के पीछे भेजने की मांग की गई है।
काशिफ राजा सिद्दीकी (प्रदेश अध्यक्ष आजाद समाज पार्टी)
झारखंड राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव के चौथे संस्करण का उद्घाटन बुधवार को करीम सिटी कॉलेज में मुख्य अतिथियों द्वारा दीप प्रज्जवलित कर किया गया. इससे पूर्व करीम सिटी कॉलेज के प्राचार्य डॉ. मोहम्मद रियाज ने पूष्प गुच्छ देकर स्वागत किया. इस अवसर पर अतिथि के तौर पर पूर्वी घोष, शालिनी प्रसाद, सीता सिंह, बीपेंद्र सिन्हा, मिथिलेश कुमार उपस्थित थे. मौके पर प्राचार्य ने कहा कि झारखंड राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव के चौथे संस्करण का आयोजन लौहनगरी जमशेदपुर में होना एक बड़ी बात है. यह महोत्सव फिल्म निर्माण से जुड़े लोगों के लिए कुछ नया जानने सिखने का अवसर प्रदान करता है साथ ही लोगों को अपनी नए आइडिया एवं क्रिएटिविटी को लोगों के समक्ष प्रस्तुत करने के लिए एक मंच प्रदान करता है. वहीं करीम सिटी मॉस कम्युनिकेशन विभाग की प्रमुख डॉ. नेहा तिवारी ने कहा कि झारखंड राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव में देश विदेश की फिल्मों का प्रदर्शन किया जाएगा. फिल्म निर्माण से संबंधित विषयों पर विशेषज्ञों द्वारा चर्चा की जाएगी. करीम सिटी कॉलेज में फिल्म निर्माण विषय पढ़ाए जाते है. कॉलोज के विद्यार्थियों के लिए अपना कला दिखाने का एक अवसर है. यह महोत्सव 7 नवंबर तक चलेगा. वहीं
आयोजक संजय उदय सत्पथी ने कहा कि झारखंड फिल्म महोत्सव के प्राइज नाइट में मुख्य अतिथि के तौर पर सिने जगत की मशहूर अभिनेत्री मंदाकिनी सम्मानित अतिथि झारखंड के पद्मश्री मुकुंद नायक उपस्थित रहेंगे. अवार्ड नाइट समारोह का आयोजन एक्सएलआरआइ सबागार में किया जाएगा. जिसमें झॉलीवुड के कलाकार शामिल होंगे.
कार्यक्रम को सफल बनाने मे भूमिका कुमारी, दिव्यांशी कुमारी, जिया सिंह, ज्योति कुमारी, रितिका, पूजा, फिरदौस, अभिषेक सारंगी, मनमोहन मिश्रा, सुधीर कुमार, राजेश प्रधान, राज प्रामाणिक, अमित सिंह, जोली पति सत्पथी, सुदेशना सत्पथी, अभय सत्पथी, स्मारिका मिश्रा ने महत्वपूर्ण भुमिका निभाई.
परसुडीह थाना अंतर्गत गदड़ा में आशु केवट (22) नामक युवक की चाकू मार कर हत्या करने के मामले में पुलिस ने आरोपी दोनों भाइयों को गिरफ्तार कर बुधवार को जेल भेज दिया. गिरफ्तार आरोपियों में गदड़ा बिहारी टोला का रहने वाला सूरज जायसवाल और उसका भाई शुभम जायसवाल शामिल है. मामले का खुलासा करते हुए सिटी एसपी मुकेश कुमार लुणायत ने बताया कि मामूली विवाद में दोनों भाइयों ने मिलकर आशु केवट की हत्या कर दी थी. वहीं, उसके साथी भोला पूर्ति उर्फ नायडू पर भी चाकू से हमला किया था. घटना के बाद दोनों फरार हो गए थे. बाद में छापामारी कर दोनों को गिरफ्तार कर लिया गया.
सिटी एसपी ने बताया कि 30 अक्टूबर की रात सूरज जायसवाल बाहर से घर लौट रहा था. तभी उसने देखा कि आशु केवट और भोला पूर्ति ट्रांसफार्मर से बिजली का फेज चेंज कर रहे है. यह देख सूरज ने उन्हें लाइन कटने पर बुरा अंजाम भुगतने की धमकी दी. इसे लेकर दोनों के बीच विवाद शुरू हो गया. इतने में सूरज का छोटा भाई शुभम वहां चाकू लेकर पहुंचा और दोनों ने मिलकर आशु केवट की छाती पर चाकू से हमला कर दिया. बीच बचाव करने आये भोला पर भी चाकू से वार किया गया, जिससे दोनों जख्मी हो गए. घटना के बाद दोनों घायलों को सदर अस्पताल ले जाया गया. जहां से टीएमएच रेफर कर दिया गया. वहां से आशु को रिम्स भेज दिया गया, जहां इलाज के क्रम में 31 अक्टूबर की सुबह चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया.
जमशेदपुर
अपराध और अपराधियों पर नकेल कसने को लेकर जमशेदपुर पुलिस ने नई कवायद शुरू की है. इसके तहत शहर के सभी थानेदार हफ्ते में दो दिन एक किलोमीटर के दायरे में पैदल पेट्रोलिंग करेंगे. वहीं एक दिन डीएसपी रैंक के अधिकारी क्षेत्र में पैदल गश्त करेंगे. इसकी शुरुआत बुधवार को जिला पुलिस मुख्यालय से की गई. सिटी एसपी मुकेश कुमार लुनायत के नेतृत्व में साकची थाना क्षेत्र में पैदल गश्ती निकाली गई. सिटी एसपी ने बताया कि इसका मुख्य उद्देश्य गली मोहल्लों में होनेवाले अड्डेबाजी पर नकेल कसना और अपराधियों को चिन्हित कर उनके खिलाफ कार्रवाई करना है. उन्होंने बताया कि जिला पुलिस की ओर से यह नई पहल है, इससे अपराधियों में डर पैदा होगा. इसे हर थाना प्रभारी को पालन करना होगा.