संवाददाता- विवेक चौबे
गढ़वा : जिले के कांडी प्रखण्ड क्षेत्र अंतर्गत उत्क्रमित मध्य विद्यालय के समीप लमारी खुर्द गांव में 15 दिनों से सरकारी चापाकल खराब है, जिससे स्थानीय लोगों को पानी पीने, नहाने व कपड़ा धोने सहित अन्य उपयोगी कार्यों में काफी दिक्कतें हो रही हैं। ग्रामीण राजन कुमार ने बताया कि पंचायत मुखिया को भी जानकारी दी गई है, किन्तु अबतक उक्त चापाकल को ठीक कराकर उपयोगी नहीं बनाया गया। चापाकल खराब हो जाने से 30-40 घरों को पानी की समस्या से काफी दिक्कतें हो रही हैं। ग्रामीणों ने मीडिया के माध्यम से पंचायत मुखिया व जलसहिया से उक्त चापाकल को ठीक कराकर पानी की समस्या से निजात दिलाने की मांग की है। वहीं इस संबंध में पूछे जाने पर पंचायत मुखिया प्रतिनिधि अरुण राम ने कहा कि स्थानीय ग्रामीणों ने उक्त समस्या की जानकारी नहीं दी है। उन्होंने कहा कि यदि उक्त चापाकल पीएचडी विभाग से होगा तो विभाग को सूचना दी जाएगी। यदि मुखिया फंड से होगा तो जल्द ही ठीक कराकर लोगों को समस्या से निजात दिलाई जाएगी।