श्री श्री महाकालेश्वर छठ घाट समिति ने छठ घाट पर चलाया सफाई अभियान, जुगशालई नगर परिषद के पदाधिकारी मोटाय बानरा,जुगशालाई थाना प्रभारी कुणाल कुमार,यातायात प्रभारी संगीता कुमारी, समाजसेवी सुनील कुमार हुए शामिल
श्री श्री महाकालेश्वर छठ घाट समिति जुगशालाई ने छठ घाट जुगशालाई में छठ घाट की तैयारी हेतु आज से सफाई अभियान की शुरुआत की जिसमे जुगशालाई नगर परिषद के विशेष पदाधिकारी, जुगशालाई थाना प्रभारी यातायात थाना प्रभारी संगीता कुमारी एवं समाजसेवी सुनिल कुमार शामिल होकर श्रम दान किये महाकालेश्वर छठ घाट समिति के लोगो ने बताया की हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी समिति के द्वारा छठ व्रत धारियों की सुविधा के लिए समिति रात दिन कार्य करेंगी और साफ स्वच्छ घाट, रास्तो पर कालीन, वर्त्तधारियों के लिए चेंजिग रूम, चलन्त शौचालय, विधुत सज्जा समेत निशुल्क दूध दातुन गंगाजल एवं पेय जल चाय की वयवस्था की जाएगी। यातायात प्रभारी संगीता कुमारी ने कहा की बहुत लोगो से इस छठ घाट की सुविधा साफ सफाई के बारे में सुनी है हर तरह से मदद करने को हमलोग तैयार है और वर्त्तधारियों श्रद्धाल्यू को सभी प्रकार की सुविधा मिले इसको लेकर हम सब सहयोग करेंगे वही नगर परिषद ने अपना पूर्ण सहयोग देने की बात कही। समाजसेवी सुनील अग्रवाल ने कहा की यह छठ घाट साफ स्वच्छ और सुरक्षित है यहाँ की सुविधा और वयवस्था के कारण हजारों लोग यहाँ आते है और काफ़ी भीड़ होती है बुजुर्ग और विकलांग लोगो के छठ घाट तक आवागमन के लिए दो टोटो उपलब्ध करवाने की बात कही है।आज के सफाई अभियान में संरक्षक विजय सिंह, अध्यक्ष वीर सिंह, कार्यकारी अध्यक्ष अमर सिंह, महासचिव राकेश सिंह, संतोष दुबे, विजन सिंह, दीपक हलदिया, नारायण सिंह,विमल शर्मा, श्याम गुप्ता,मनीष सिंह,बंटी सिंह, साहिल सोनकर, अमन चौधरी, रवि शर्मा, विशाल रजक, सुधांशु, गौरव रजक, हर्ष, साहिल साहू, विवेक, सौरव, आकाश सहित सारे कार्यकर्त्ता मौजूद थे।7979754793