जानें झारखंड की सुर्ख़ियों को
जमशेदपुर
जमशेदपुर पूर्वी के दो बार विधायक रहे स्वर्गीय दीनानाथ पांडे की आज जयंती है. इसको लेकर सोमवार को वर्तमान विधायक सरयू राय ने टेल्को लक्ष्मी नगर स्थित दीनदयाल भवन के बाहर स्थापित स्वर्गीय दीनानाथ पांडे के प्रतिमा पर माल्यार्पण किया और उन्हें अपनी श्रद्धांजलि अर्पित की. सरयू राय ने स्वर्गीय पांडे के जीवनी को आत्मसात करते हुए उनके आदर्शों पर चलने की सीख लेने की अपील की. बता दे कि दीनानाथ पांडे ने ही पहली बार जमशेदपुर में बीजेपी का झंडा बुलंद किया था और ताउम्र भाजपा के लिए काम करते रहे.
जमशेदपुर
एक तरफ पूरे देश में खुले में शौच मुक्त अभियान चल रहा है. दूसरी तरफ जमशेदपुर के बर्मामाइंस हरिजन बस्ती के लोग खुले में शौच के लिए विवश हैं. ऐसी बात नहीं है कि यहां शौचालय नहीं है, यहां दस कमरों वाला शौचालय है, मगर इसकी कोई गारंटी नहीं है कि शौच करने गया व्यक्ति सही- सलामत बाहर आ सके. मतलब शौचालय पूरी तरह से जर्जर हो चुका है जो कभी भी मालवों में तब्दील हो सकता है. इसको लेकर स्थानीय लोगों ने कई बार स्थानीय जनप्रतिनिधियों से लेकर प्रशासनिक पदाधिकारी को अवगत कराया है मगर इस दिशा में किसी ने पहल नहीं की है, जबकि कंपनी से सटा टाटा स्टील का ट्यूब डिवीजन है. कंपनी चाहे तो सीएसआर के तहत हरिजन बस्ती के शौचालय का जीर्णोद्धार करा सकती है, मगर ना तो कंपनी, ना ही जिला प्रशासन इस ओर ध्यान दे रहा है. नतीजतन सोमवार को बस्तीवासी जिला मुख्यालय पहुंचे और उपायुक्त से मुलाकात कर एक मांग पत्र सौंपते हुए शौचालय को दुरुस्त करने की मांग की है. बस्ती वासियों ने बताया कि बस्ती में शौचालय का एकमात्र प्रबंध यही है. इसके जीर्णशीर्ण होने की स्थिति में महिला पुरुष बच्चे सभी खुले में शौच को जाने को विवश है.
लोहरदगा में स्कूल बस की चपेट में आकर उपायुक्त के बॉडीगार्ड की मौत, घटना की जानकारी पाकर डीसी, एसडीओ सदर अस्पताल पहुंचे
लोहरदगा शहर के मुख्य चौराहे पावर गंज के पास स्कूल बस की चपेट में आकर लोहरदगा उपायुक्त के बॉडीगार्ड मानयुस किंडों की मौत हो गई। 45 वर्षीय मानयुस किंडो आज सुबह अपने बुलेट पर सवार होकर ड्यूटी पर समाहरणालय जा रहे थे। वह शहर के मधुबन टोली में परिवार के साथ रहते थे। पावरगंज के पास सामने से आ रहे लिवेंस एकेडमी स्कूल के बस से उनकी बाइक की टक्कर हो गई। जिससे मौके पर ही उनकी मौत हो गई।
मानयुस झारखंड पुलिस में 2004 बैच के हवलदार थे।
घटना की जानकारी मिलते ही लोहरदगा उपयुक्त डॉक्टर वाघमारे प्रसाद कृष्ण, सिविल एसडीओ अमित कुमार सहित कई वरीय अधिकारी लोहरदगा सदर अस्पताल पहुंचे। जहां काफी संख्या में पुलिसकर्मी समाज के विभिन्न वर्ग के लोग और मृत पुलिसकर्मी के परिजन मौजूद थे।
अधिकारियों ने परिजनों को सांत्वना दी।
सिविल एसडीओ अमित कुमार ने कहा कि सड़क हादसे में उपायुक्त के बॉडीगार्ड की मौत हो गई है। इस मामले की पूरी जांच और कानूनी कार्रवाई होगी साथ ही वरीय अधिकारियों से परामर्श कर लोहरदगा में सड़क सुरक्षा को बेहतर बनाने के लिए कदम उठाया जाएगा।
बोकारो
नशे में धुत मनचलों को छेड़खानी करना पड़ा महंगा, हुई जमकर पिटाई
-बोकारो जिले के गोमियां स्थित प्लस टू हाई स्कूल में शिक्षा ग्रहण करने आती हुई लड़कियों को नशे में धुत दो मनचले युवक उनके साथ छेड़खानी करने लगे। बात बढ़ता देख कुछ अन्य लड़कियों ने दौड़कर इस बात की सूचना स्कूल प्रबंधन को दी। स्कूल प्रबंधन तुरंत स्कूल के बाहर आकर उन दोनो युवकों को पकड लिया, इस दौरान अगल-बगल के कुछ ग्रामीण भी इकट्ठे हो गए और उन दोनों युवकों को पिटाई कर दी। बताया जाता है कि दोनों युवक गोमिया के ही रहने वाले हैं। सूचना मिलते ही गोमियां थाना पुलिस सदल-बल मौके पर पहुंचकर दोनो युवकों को अपने साथ पकड़ कर थाने ले आई।
वही लड़कियों ने रोते हुए बताया कि स्कूल आते वक्त उक्त दोनो युवक बदतमीजी पर उतर आए और तरह-तरह की गन्दी बातें करने लगे।
वही स्कूल प्रबंधन ने नाराजगी जाहिर करते हुए कहा कि इस तरह की हरकतों से कैसे यहां बच्चे शिक्षा ग्रहण करने आएंगे।उन्होंने पुलिस प्रशासन से इस संबंध में संज्ञान लेने का आग्रह किया है।
लोहरदगा*
कैरो मे पत्नी ने पति को पत्थर से कूच कूच कर उतारा मौत के घाट
सोमवार क़ो जिले के कैरो थाना क्षेत्र के खरता गांव में एक दिल दहला देने वाला मामला प्रकाश में आया है।एक पत्नी ने अपने पति की पत्थर से कूच कूच कर हत्या कर दी। जानकारी अनुसार मृतक प्रदीप उराँव की तीन पत्नियां थी अभी मौजूदा समय मे दो पत्नी को अपने साथ रांची में रखता था। वो गांव जतरा देखने के लिए आया था। इसी दौरान घटना को अंजाम देकर पत्नी फरार हो गई।सूचना मिलने के बाद कैरो थाना अध्यक्ष संखनाथ उराँव,सब इंस्पेक्टर ऋषिकांत कुमार शर्मा असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर संजय कुमार राय दल बल के साथ घटना स्थल पहुंचकर जांच पड़ताल करते हुए हुए शव को पोस्टमार्टम के लिए लोहरदगा भेज दिया। हत्या के पीछे पति पत्नी की आपसी विवाद की बात कही जा रही है। पुलिस मामले की पड़ताल में जुट गई है।
डी.बी.एम.एस कॉलेज ऑफ़ एजुकेशन में सत्र २०२३-२५ का आरंभ किया गया दो दिवसीय ओरिएंटेशन प्रोग्राम का शुभारंभ दीप प्रज्वलित कर किया गया | प्रबंधन समिति के अध्यक्ष श्री बी.चंद्रशेखर ने छात्रो का स्वागत करते हुए कहा कि शिक्षक राष्ट्र के निर्माता हैं और उनमें सीखने की इच्छा जीवन पर्यन्त होनी चाहिए | उन्होंने रामायण की कहानी उद्धृत करते हुए कहा कि रावण राम के शत्रु थे फिर भी जब रावण अंतिम साँसे ले रहा था तो राम ने लक्ष्मण से कहा कि रावण बहुत बड़ा विद्वान है,उससे जाकर कुछ शिक्षा ले लो. लक्ष्मण रावण के सिर के पास खड़े हो गए लेकिन राम ने उन्हें घुटनो पर बैठकर रावण से ज्ञान प्राप्त करने को कहा |
शिक्षक को सतत ज्ञानवर्धन की इच्छा होनी चाहिए |
प्राचार्या डॉ.जूही समर्पिता ने डी.बी.एम.एस कॉलेज के उद्देश्य, मिशन, विजन के बारे में छात्रों को बताया. उन्होंने कहा कि भावी शिक्षक हमारे देश के नव निर्माण में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं इसलिए डी.बी.एम.एस कॉलेज में गुणवत्तापूर्ण शिक्षा पर विशेष ध्यान दिया जाता है | सचिव श्रीमती श्रीप्रिया धर्मराजन ने अपने शिक्षकों , पर गर्व करते हुए कहा कि कॉलेज के शिक्षक छात्रों के साथ बहुत मेहनत करते हैं | प्रबंध समिति सदा सब की सहायता के लिए तत्पर रहता है | सहायक प्राध्यापिका श्रीमती पामेला घोष दत्ता ने कार्यक्रम का संचालन करते हुए प्रबंधन समिति के सदस्य, शिक्षक तथा गैर शैक्षणिक कर्मचारियों का परिचय पीपीटी के माध्यम से करवाया |
उप-प्राचार्या डॉ.मोनिका उप्पल ने छात्रों को कॉलेज के नियम, कायदे कानून के विषय में एक सत्र लिया | कॉलेज के अल्युमनाई डी.कोमल एवं सुयाशा ने अपने अनुभव और अल्युमनाई की गतिविधियों को,असिस्टेंट प्रो. श्रीमती अर्चना कुमारी के साथ मिलकर पीपीटी के द्वारा दिखाया |
श्रीमती निक्की सिंह ने पुस्तकालय के नियमों के बारे में बताया | मूल्य आधारित शिक्षा के विषय में डॉ.सूरीना भुल्लर सिंह ने विस्तार से चर्चा किया | सोशल साइंस और लिटेरेरी क्लब के बारे में श्रीमती पूनम कुमारी, इको क्लब – सुश्री मौसमी दत्ता , साइंस क्लब – श्रीमती कंचन कुमारी और मैथ्स क्लब – के बारे में श्रीमती गायत्री कुमारी ने बताया | श्रीमती इस
इस कार्यक्रम को सफल बनाने में श्रीमती अंजली गणेशन, सुदीप प्रमाणिक, अभिजीत दे, बिरेन्द्र पाण्डेय, जुलियन अंथोनी,एंजेल मुण्डा ने महत्वपूर्ण योगदान दिया.
अगवा की गई नाबालिग को पुलिस ने कर्नाटक से सकुशल बरामद किया
आरोपी शहाबुद्दीन मीर को भेजा गया जेल, आदिवासी संगठनों ने पुलिस का आभार जताया
लोहरदगा के बगड़ू थाना क्षेत्र से अपहृत नाबालिक लड़की को सकुशल बरामद कर पुलिस ने परिजनों को सौंप दिया है। विगत आठ अक्तूबर को 17 वर्षीय लड़की को शहाबुद्दीन मीर नामक विवाहित व्यक्ति ने बहला फुसलाकर अगवा कर लिया था। इस मामले में आदिवासी सामाजिक संगठनों ने लोहरदगा पुलिस कप्तान हारिश बिन जमां से मुलाकात कर लड़की की सकुशल बरामद की और आरोपी की गिरफ्तारी व कड़ी सजा देने की मांग की थी। एसपी ने आश्वासन दिया था कि पुलिस इस मामले को गंभीरता से लेते हुए जल्द लड़की को सकुशल बरामद करेगी। एसपी ने बताया कि बगडू थाने में केस दर्ज करने के बाद विशेष टीम बनाकर पूरे मामले की पड़ताल की गई। तकनीकी सेल की भी मदद ली गई। पता चला कि लड़की को आरोपी कर्नाटक ले गया है। तब लोहरदगा से पुलिस की विशेष टीम जिसमें महिला अधिकारी भी शामिल थी, ने कर्नाटक पहुंचकर लड़की को सकुशल बरामद कर लिया और आरोपी को धर दबोचा। कानूनी प्रक्रिया पूरी करने के बाद आरोपी को जेल भेज दिया गया है। आरोपी विवाहित और दो बच्चों का बाप है। इसके बावजूद इसने दूसरे समुदाय की नाबालिग लड़की को बहलाकर दूसरे राज्य ले जाने जैसा अपराध किया इससे कई शंकाएं उत्पन्न हो रही हैं। यह मानव व्यापार का संगीन मामला भी हो सकता है जिसकी तफ्तीश पुलिस कर रही है।
पुलिस द्वारा की गई कार्रवाई की आदिवासी संगठनों ने सराहना की है। बगडू थाने पहुंचे लोगों ने एसपी और पुरी पुलिस टीम का आभार जताया। साथ ही आरोपी के खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई करने की मांग की। एसपी ने लड़की के परिजनों और ग्रामीणों से अपील की कि लड़की को आगे पढ़ने का मौका दें। गलती सुधारने का अवसर दें। बच्चों से गलती हो जाए तो परिजन उनसे बात करें और उन्हें सही रास्ते पर चलने के लिए प्रेरित करें।
पूर्वी सिंहभूम जिले के 597 तेजस्विनी कर्मियों का वेतन नवंबर 2022 से अगस्त 2023 तक बकाया है जिसे लेकर कर्मियों द्वारा उपायुक्त कार्यालय में पहुंचकर उपायुक्त को अवगत कराते हुए जल्द से जल्द इस मामले में हस्तक्षेप करने की गुहार लगाई गई, इनके साथ भाजपा नेता विमल बैठा भी उपायुक्त कार्यालय पहुंचे
– सभी कर्मी पूर्वी सिंभूम जिले के विभिन्न प्रखंडों में तेजस्विनी परियोजना के अंतर्गत प्रखंड समन्वय क्षेत्र समन्वयक संकुल समन्वयक सलाहकार तथा युवा उत्प्रेरक के रूप में सी एसपी आई एस ए पी ,एच आर पॉलिसी के आधार पर कार्य कर रहे थे, isap के द्वारा सभी स्टाफ को ईमेल के जरिए 25 अगस्त 2023 को परियोजना के तहत कार्य संपन्न का पत्र प्राप्त हुआ, यह परियोजना विश्व बैंक द्वारा वित्त पदार्थ महिला एवं बाल विकास समिति द्वारा झारखंड के सभी 17 जिलों में संचालित था, इसकी मॉनिटरिंग प्रत्येक जिले के समाज कल्याण पदाधिकारी कर रहे थे 16 जिले के सभी कर्मियों के वेतन का भुगतान हो गया पर पूर्वी सिंभूम जिले के कर्मियों का भुगतान अब तक नहीं हो पाया है, उनकी स्थिति इतनी दयनीय हो गई है कि उनके समक्ष भुखमरी की स्थिति उत्पन्न हो गई है दाने-दाने को यह मोहताज हो गए हैं सभी उपायुक्त कार्यालय पहुंच इस मामले में हस्तक्षेप कर भुगतान करने की मांग की उनके साथ भाजपा नेता विमल बैठा भी शामिल थे
[
इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉरपोरेशन लिमिटेड (आईआरसीटीसी) लोगों को 11 से 22 दिसंबर तक तिरुपति और रामेश्वरम के साथ दक्षिण भारत के विभिन्न धार्मिक स्थलों का दर्शन कराएगी. यह ट्रेन तिरुपति, मीनाक्षी मंदिर, रामेश्वरम, कन्या कुमारी, त्रिवेंद्रम और मल्लिकार्जुन ज्योतिर्लिंग का भ्रमण कराएगी. यह ट्रेन 11 दिसंबर को मालदा टाउन से धनबाद, रांची, बोकारो व राउरकेला होकर चलेगी. यात्री इन स्टेशनों से ट्रेन में चढ़ सकते हैं. आईआरसीटीसी के अनुसार टाटानगर के तीर्थ यात्री राउरकेला से भारत गौरव ट्रेन पर सवार हो सकते हैं. भारत गौरव ट्रेन की तीन श्रेणियों के कोच में 600 यात्री सवार हो सकते हैं. यात्रा के दौरान बेहतर खानपान व रहने के साथ चिकित्सीय सुविधा भी यात्रियों को आईआरसीटीसी मुहैया कराएगी.
टिकट को तीन क्लास में बांटा गया है
इस ट्रेन के लिए टिकट को तीन क्लास में बांटा गया है. इकोनॉमी, जिसमें स्लीपर क्लास से यात्रा होगी. इसके लिए 22,750 रुपये प्रति व्यक्ति किराया लगेगा. स्टैंडर्ड, जिसमें थर्ड एसी क्लास में यात्रा होगी और इसका किराया 36,100 रुपये प्रति व्यक्ति होगा, जबकि कंफर्ट के लिए 39,500 रुपये प्रति व्यक्ति देने होंगे. यह ट्रेन 22 दिसंबर को वापस होगी. बुकिंग के लिए आरआरसीटीसी टूरिज्म की वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं.