मतदाता सूची विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम 2024 के निमित्त आम जनों को अवगत कराने हेतु प्रारूप मतदाता सूची का हुआ प्रकाशन; जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त जामताड़ा श्री शशि भूषण मेहरा (भा०प्र०से०) ने सोशल मीडिया अभियान में लिया हिस्सा मतदान केंद्रों में बीएलओ के साथ सेल्फी लेकर किया उनका उत्साहवर्द्धन
जिले के मतदाताओं से जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने किया अपील, बोले – सभी मतदाता प्रारूप सूची में अपने नाम को देख लें, साथ ही अगर कोई त्रुटि है, नाम जुड़वाना है, फोटो में सुधार कराना है तो इसको अविलंब अपने बीएलओ से मिलकर सुधार करवा लें एवं सुदृढ़ लोकतंत्र के निर्माण में अपनी भागीदारी को सुनिश्चित करें
आज दिनांक 27.10.2023 को जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त जामताड़ा श्री शशि भूषण मेहरा (भा०प्र०से०) ने मतदाता सूची विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम 2024 के संशोधित कार्यक्रम के अनुसार आज प्रारूप मतदाता सूची का प्रकाशन एवं बीएलओ के उर्साहवर्द्धन हेतु विभिन्न मतदान केंद्रों का भ्रमण किया गया।
बीएलओ के उत्साहवर्धन हेतु जिला निर्वाचन पदाधिकारी, अनुमंडल पदाधिकारी, उप निर्वाचन पदाधिकारी एवं अंचल अधिकारी जामताड़ा के साथ #ProudOfMyBLO कार्यक्रम में सबसे पहले जेबीसी+2 उ० विद्यालय, जामताड़ा पहुंचे। जहां उन्होंने मतदान केंद्र सं० 245 एवं 246 के बीएलओ क्रमशः श्रीमती अमिता सिन्हा एवं श्री विजन मंडल के साथ सेल्फी लेकर उनका उत्साहवर्धन किया एवं किए जा रहे कार्यों की जानकारी ली एवं आवश्यक दिशा निर्देश दिया। इसके उपरांत वे उ०म०वि० सरखेलडीह के मतदान केंद्र सं० 237 गए। जहां उन्होंने बीएलओ श्रीमति उर्मिला देवी के साथ सेल्फी लिया एवं उन्हें प्रोत्साहित किया। उक्त मतदान केंद्रों पर उपलब्ध मतदाता सूची के अनुसार बीएलओ को सभी मतदाताओं का क्रॉस मिलान करने एवं किसी प्रकार की त्रुटि यथा अस्पष्ट फोटो, नाम हटाने एवं जोड़ने, नए मतदाताओं के नाम, प्रविष्टि सुधार, निवास स्थानांतरण आदि से संबंधित त्रुटि की जांच करने एवं शत प्रतिशत मतदाताओं के डाटा में आवश्यक सुधार करने का निर्देश दिया ताकि त्रुटिरहित मतदाता सूची का निर्माण हो सके। उन्होंने कहा कि बीएलओ की भूमिका काफी महत्वपूर्ण है, आप अपने मतदान क्षेत्र के सभी मतदाताओं को अच्छी तरह से जानते एवं पहचानते हैं, ऐसे में मतदाता सूची में सभी का नाम जुड़े एवं कोई त्रुटि न हो, इसके लिए सभी अपने दायित्वों का निष्ठापूर्वक निर्वहन करें।
वहीं इस दौरान उपायुक्त ने छात्र छात्राओं से मिलकर भावी मतदाता के रूप में उनका उत्साहवर्धन किया, एवं सेल्फी ली। जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने इस दौरान भावी मतदाताओं से उनका हाल चाल जाना, पढ़ाई लिखाई के बारे में जानकारी ली। उन्होंने युवाओं से मतदान के महत्व, मताधिकार क्यों आवश्यक है, मतदान के फायदे को बताया।
जिला निर्वाचन पदाधिकारी श्री शशि भूषण मेहरा (भा०प्र०से०) ने बताया कि संशोधित कार्यक्रम के तहत दिनांक 27.10.2023 से दिनांक 09.12.2023 तक दावा आपत्ति स्वीकार किए जायेंगे एवं 26.12.2023 तक उक्त दावों का निस्तारण किया जाएगा। इसके लिए सभी बीएलओ को एक एक प्रति प्रारूप मतदाता सूची उपलब्ध करा दिया गया है।
वहीं बताया कि इस दौरान 28, 29.10.2023, 04, 05.11.2023 को विशेष कैंपेन चलाया जाएगा। इस दौरान प्राप्त सभी प्रपत्रों 6, 6 (क), 7 एवं 8 का दावा आपत्ति का निस्तारण 26.12.2023 तक किया जाएगा एवं इसके बाद मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन 05.01.2024 को किया जाएगा। जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने अपील कर कहा कि जिले के सभी मतदाता प्रारूप मतदाता सूची में अपने नाम को देख लें, साथ ही अगर कोई त्रुटि है, नाम जुड़वाना है, फोटो में सुधार कराना है तो इसको अविलंब अपने बीएलओ से मिलकर सुधार करवा लें एवं सुदृढ़ लोकतंत्र के निर्माण में अपनी भागीदारी को सुनिश्चित करें। मतदान हमारा लोकतांत्रिक अधिकार है, कोई भी मतदाता छूटे ना इस परिकल्पना के साथ निर्वाचन विभाग के द्वारा त्रुटिरहित मतदाता सूची के निर्माण के लिए यह अभियान चलाया जा रहा है।
*इनकी रही उपस्थिति*
इस मौके पर 08 जामताड़ा सह अनुमंडल पदाधिकारी श्री अनंत कुमार, उप निर्वाचन पदाधिकारी श्रीमति कीर्ति बाला लकड़ा, एईआरओ सह अंचल अधिकारी जामताड़ा श्री अबिश्वर मुर्मू, प्रधान सहायक निर्वाचन शाखा श्री संतोष कुमार सहित बीएलओ सुपरवाइजर आदि उपस्थित रहे।