उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी जामताड़ा श्री शशि भूषण मेहरा की अध्यक्षता में पर्यटन/खेल, इनोवेटिव स्कीम एवं अनटाइड फंड की समीक्षात्मक बैठक संपन्न
अनटाइड फंड से जितने भी कार्य हो रहे हैं, उसे जल्द से जल्द पूर्ण करने हेतु दिया गया निर्देश
आज दिनांक 17.10.2023 को उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी जामताड़ा श्री शशि भूषण मेहरा (भा०प्र०से०) की अध्यक्षता में पर्यटन/खेल, इनोवेटिव स्कीम एवं अनटाइड फंड की समीक्षात्मक बैठक आयोजित किया गया।
उपायुक्त द्वारा समीक्षा क्रम में पर्यटन, इनोवेटिव स्कीम एवं अनटाइड फंड से जुड़े संचालित योजनाओं की जानकारी प्राप्त करते हुए उन्होंने संबंधित पदाधिकारी को योजनाओं के ससमय एवं गुणवत्तापूर्ण कार्य पूर्ण करने हेतु कई बिंदुओं पर आवश्यक एवं उचित दिशा निर्देश दिया।
उन्होंने कहा कि कार्य की गुणवत्ता में किसी प्रकार का चूक नहीं होने चाहिए। वहीं बैठक के दौरान चहारदीवारी, शेड, पीसीसी, अतिरिक्त कमरा के निर्माण सहित अन्य कार्यों को लेकर आवश्यक जानकारी लेते हुए उचित दिशा निर्देश दिया। उपायुक्त द्वारा जिले के पर्यटक स्थलों के विकास के लिए विभिन्न बिंदुओं पर समीक्षा करते हुए संबंधित पदाधिकारी को आवश्यक दिशा निर्देश दिया।
वहीं उन्होंने निर्देश देते हुए सभी संबंधित पदाधिकारी से कहा कि जो भी योजनाएं संचालित है, इसका क्रियान्वयन बेहतर ढंग से करें, इसमें कोताही एवं शिथिलता न बरतें अन्यथा लापरवाही बरतने पर कार्रवाई की जाएगी।
*इनकी रही उपस्थिति*
इस मौके पर उप विकास आयुक्त श्री अनिलसन लकड़ा, जिला योजना पदाधिकारी श्री मुकेश कुमार, कार्यपालक अभियंता विशेष प्रमंडल श्री मुकेश कुमार बमबम सहित अन्य संबंधित उपस्थित थे।