जिला फेयर प्राइस शॉप डीलर एसोसिएशन जिला शाखा जामताड़ा द्वारा पूर्व निर्धारित कार्यक्रम अनुसार
जिला आपूर्ति पदाधिकारी को दी गयी भाव भीनी विदाई
जामताड़ा जिला के जिला आपूर्ति पदाधिकारी प्रधान माजी के स्थानांतरण के बाद सोमवार को दुमका रोड स्थित पद्मा विवाह भवन में जिले भर के वितरण बिक्रेताओं द्वारा बिदाई समारोह का आयोजन कर उन्हे सम्मान पूर्वक विदाई दीए। बिदाई समारोह मे डीलरों ने निवर्तमान जिला आपूर्ति पदाधिकारी प्रधान माजी को अंगवस्त्र एवं बिभीन्न उपहार भेंट कर भाव भीनी बिदाई दिए। मौके पर जिला अध्यक्ष मोहनभैया शिरोमणि यादव, तारिणी पोद्दार सहित सभी वक्ताओ ने कहा कि जिस कार्य कुशलता एवं व्यवहार कुशलता के साथ इन्होंने अपने दायित्व का निर्वहन किया उसे कभी भुलाया नहीं जा सकता।
मौके पर जिला आपूर्ति पदाधिकारी करी प्रधान माजी ने कहा कि जिले के डीलरों ,जनप्रतिनिधियों, पदाधिकारियों एवं कर्मियों का जो सहयोग स्नेह मिला उसे वे कभी भुला नहीं पाएंगे। तीन साल यहां कैसे बीत गए पता ही नहीं चला, यहां के आम जनमानस बहुत याद आएंगे।
वर्तमान जिला आपूर्ति पदाधिकारी कीर्तिवाला लाकड़ा तीसरी महिला जिला आपूर्ति को भी डीलरों ने उपहार व पुष्प गुच्छ देकर स्वागत किए। इन्होंने जिला आपूर्ति पदाधिकारी के कार्यों के तरह जन हित मे प्रोटोकल के तहत अपनी दायित्व का निर्वाहन कर ते हुवे सबों से सहयोग की अपेक्षा करूंगी व सहयोग करूंगी।ताकि जिला का ग्राफ आपूर्ति क़े क्षेत्र मे अव्वल हो।
मौके पर जिला सचिब अनिल गुप्ता, उपाध्यक्ष शिरोमणि यादव,मीडिया प्रभारी देबकुमार साव, प्रदेश कार्य समिति सदस्य नरेश जैन, महाबीर मोदी,मनोज महतो, उज्जवल घोष, रघुनाथ मंडल, सरफुद्दीन अंसारी, तारिणी पोद्दार, सुरेश मंडल, असग़र अंसारी,पांडव यादव, ललित पंडित ,सोनु झा, कोशिक सेन, जनवितरण विक्रेता एवं
जिला आपूर्ति कार्यालय के प्रशनजीत मंडल, राजदेव भैया, गौतम कुमार, विजय कुमार आदि उपस्थित थे।
जिला फेयर प्राइस शॉप डीलर एसोसिएशन जिला शाखा जामताड़ा द्वारा पूर्व निर्धारित कार्यक्रम अनुसार जिला आपूर्ति पदाधिकारी को दी गयी भाव भीनी विदाई
Previous Articleअखिल भारतीय साहित्य परिषद ,झारखंड प्रदेश के तत्वाधान में दो दिवसीय कार्यकर्ता प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन
Next Article राष्ट्र संवाद हेडलाइंस