झारखंड शिक्षा परियोजना जामताड़ा द्वारा आयोजित जिला स्तरीय कला उत्सव 2023 के दूसरे और अंतिम दिन मूर्ति कला ,पेंटिंग ,खेल खिलौने इत्यादि प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।
इस जिला स्तरीय प्रतियोगिता में सभी प्रखंड के विभिन्न विद्यालय के वर्ग 9 से 12 वीं तक के छात्र छात्राओं ने भाग लिया।
मूर्ति कला में झारखंड बालिका आवासीय विद्यालय फतेहपुर की छात्रा सीमा सोरेन ने प्रथम स्थान प्राप्त किया जबकि कस्तूरबा जामताड़ा की छात्रा कमला कुमारी द्वितीय स्थान पर रहीं तथा कस्तूरबा नाला की छात्रा वृष्टि राणा ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। पेंटिंग प्रतियोगिता में
उत्क्रमित उच्च विद्यालय शहरडाल की छात्रा मामूनी लोहार ने प्रथम स्थान ,कस्तूरबा नाला की छात्रा प्रमिला मुर्मू ने द्वितीय स्थान तथा कस्तूरबा जामताड़ा की छात्रा संचिता मुर्मू ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।
संगीत वादन में कस्तूरबा नारायणपुर की छात्रा रूपा मुर्मू प्रथम स्थान पर रहीं ,वहीं झारखंड बालिका आवासीय विद्यालय करमाटांड की छात्रा उर्मिला हेंब्रम ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया तथा झारखंड बालिका आवासीय विद्यालय फतेहपुर की छात्रा शांति प्रिया हेंब्रम ने तृतीय स्थान प्राप्त किया ।शास्त्रीय गायन में डी ए भी पब्लिक स्कूल जामताड़ा के छात्र श्रेष्ठा लायक ने प्रथम स्थान जबकि राजकीय कृत गुलाब राय गुड़गुटिया उच्च विद्यालय कर्माटांड़ की छात्रा ममता कुमारी ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया।संगीत वादन स्वर वाद्य में झारखंड बालिका आवासीय विद्यालय फतेहपुर की छात्रा नमिता हेंब्रम ने प्रथम स्थान प्राप्त किया जबकि कस्तूरबा नाला की छात्रा लीलावती मुर्मू द्वितीय स्थान पर रहीं और कस्तूरबा नारायणपुर की छात्रा पुष्पा कुमारी तृतीय स्थान रहीं ।
संगीत वाद अवनद्ध वाद्य में बालक वर्ग में आर के प्लस टू स्कूल खजूरी के छात्र शुभजीत रजक ने प्रथम स्थान प्राप्त किया।लोक नृत्य में प्रोजेक्ट बालिका उच्च विद्यालय मिहिजाम की छात्रा डालिया शील प्रथम स्थान पर रही जबकि उत्क्रमित उच्च विद्यालय शहरडाल की छात्रा पूर्वा मंडल ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। जामताड़ा के जिला शिक्षा
पदाधिकारी डॉ गोपाल कृष्ण झा ,जिला शिक्षा अधीक्षक दीप
जिला शिक्षा पदाधिकारी डॉ गोपाल कृष्ण झा ,जिला शिक्षा अधीक्षक दीपक राम, ए डी पी ओ संजय कापरी ,ए पी एम वंदना भट्ट ,ए पी ओ उज्जवल मिश्रा ने संयुक्त रूप से प्रतियोगिता में प्रथम ,द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त छात्र छात्राओं को मेडल और प्रशस्ति पत्र देकर पुरस्कृत किया।
जिला शिक्षा पदाधिकारी डॉ गोपाल कृष्ण झा ने इस मौके पर कहा कि कला उत्सव का उद्देश्य देश में माध्यमिक स्तर पर स्कूली छात्रों की कलात्मक प्रतिभा को पहचानना, इसके पोषण और प्रदर्शन के लिये मंच प्रदान करना है। बच्चों को मूर्ति कला ,नृत्य ,गीत ,संगीत और वाद्य कला जैसे क्षेत्र में अपार संभावनाएं हैं। विभाग वैसे प्रतिभावान छात्र छात्राओं के प्रोत्साहन के लिए प्रतिबद्ध है।
जामताड़ा के जिला शिक्षा अधीक्षक दीपक राम ने कहा कि हर विद्यार्थियों में कोई ना कोई कला होती है, उनके कला और प्रतिभा को विकसित करना ही इस कला उत्सव का मुख्य उद्देश्य है ।
कला उत्सव के आयोजन मे निर्णायक मंडली के सदस्य दशरथ हजारी , अनामिका तिवारी , स्मिता मौजूद थे ।
कार्यक्रम के सफल संचालन में एस एस ए कर्मी विनोद राजहंस, अनिल कुमार ,सौरभ कुमार , कामाख्या मंडल ,सुमना बाउरी का अहम योगदान रहा । कार्यक्रम का मंच संचालन शिक्षक विद्या सागर ने किया।
मौके पर शिक्षिका प्रतिमा एकघरा ,रिया पाल ,रश्मि कुमारी ,प्रणति सिंह सहित अन्य शिक्षक शिक्षिका मौजूद थे ।