आकांक्षी प्रखंड करमाटांड के विकास के लिए शिक्षा एवं संकल्प सप्ताह के अंतर्गत प्रखंड सभागार में प्रखंड स्तरीय समीक्षा सह सम्मान समारोह आयोजित किया गया। समारोह की अध्यक्षता करमाटांड के प्रखण्ड विकास पदाधिकारी अजफर हसनैन ने की। जबकि संचालन बी ई ईओ सुखदेव यादव ने किया।
झारखंड बालिका आवासीय विद्यालय कर्माटांड़ की छात्राओं ने स्वागत गान के द्वारा अतिथियों का स्वागत किया। प्रखंड विकास पदाधिकारी अजफर हसनैन ने समारोह में संबोधित करते हुए कहा कि आकांक्षी ब्लॉक के तहत शिक्षा एक महत्वपूर्ण सेक्टर है जिसके लिए विद्यालय ,पंचायत एवं प्रखंड स्तर पर सभी को मिलकर भरपूर प्रयास किया जाना है। विद्यालय में बच्चों की उपस्थिति, अभिभावकों का सहयोग, प्रखंड और पंचायत के जन प्रतिनिधियों के सम्मिलित प्रयास से ही करमाटांड प्रखंड का शैक्षणिक विकास संभव हो पाएगा। और करमाटांड आकांक्षी ब्लॉक से विकसित ब्लॉक बनकर उभरेगा। उन्होंने कहा कि लोगों को अच्छी शिक्षा और स्वास्थ्य बड़े शहरों में नहीं बल्कि प्रखंड स्तर पर मिले इसका प्रयास हम सभी को करना है । आवश्यक व्यवस्था जो मानव जीवन के रोजमर्रा के लिए जरूरी है, उसे ग्रामस्तर तक पहुंचाया जाएगा। पंचायत के कर्मियों को जागरूक किया गया। शिक्षा इंडिकेटर बढ़ाने को लेकर शिक्षको , सी आर पी ,बी आर पी , बी पी ओ, और संबंधित अधिकारियों और कर्मियों से कार्य में आ रही परेशानियों के बारे में पूछा गया । इस दौरान कहा गया कि विद्यालय में बच्चों की उपस्थिति सुनिश्चित की जाए। और बच्चों को सरकार की कल्याणकारी योजनाओं को उपलब्ध कराया जाय । इसके लिए पंचायत स्तर पर चिंतन शिविर का आयोजन किया जा रहा है, कोई भी समस्या आती है तो विभाग को इससे अवगत कराएं। करमाटांड के प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी सुखदेव यादव ने अपने संबोधन में कहा कि स्कूल भ्रमण में देखा जाता है कि बच्चों की उपस्थिति कम रहती है, इसका निराकरण पंचायत-ग्राम स्तर पर चिंतन कर करना होगा। अभिभावकों ,एस एम सी ,और बाल संसद के सहयोग से प्रयास कार्यक्रम के अंतर्गत बच्चों की उपस्थिति विद्यालय में शत प्रतिशत सुनिश्चित की जा सकती है । जिसके लिए सभी कर्मियों को अपना शत प्रतिशत सहयोग देना होगा । उन्होंने आगे कहा कि राज्य सरकार के द्वारा बच्चों के बैंक खातों में राशि दी जाती है. जिस वजह से सभी परिजनों में यह जागरुकता लानी होगी कि जिस कार्य के लिए राशि दी गई है उसपर ही खर्च किया जाए। उत्क्रमित मध्य विद्यालय काशीटांड के शिक्षक अमरनाथ दास को प्रखंड के सर्वश्रेष्ठ शिक्षक के लिए चादर ,डायरी और कलम देकर पुरस्कृत किया। गया। झारखंड बालिका आवासीय विद्यालय करमाटांड की छात्रा हेमा कुमारी को आकांक्षी प्रखंड के सर्वश्रेष्ठ विद्यार्थी के लिए पुरस्कृत किया गया।
मौके पर कर्माटांड़ प्रखंड प्रमुख छोटेलाल कोल , बीपीओ सावित्री किस्कू ,शिक्षक प्रेमनाथ तिवारी ,चिन्मय सुधाकर, गोपाल मरांडी, कलीम अंसारी, उदय नारायण प्रसाद , परिमल मिश्रा ,शिक्षिका सुनैना कुमारी ,सुनीता कुमारी , बी आर पी सरफराज अहमद ,सी आर पी मुस्ताक अंसारी और कस्तूरबा की शिक्षिका और छात्राएं उपस्थित थे।