मिशन अंतोदय हेतु नाला पंचायत में ग्रामसभा का आयोजन किया गया।
संतोष कुमार , नाला ।
नाला प्रखंड के नाला पंचायत के नलहाटी में मिशन अंतोदय हेतु एक ग्राम सभा का आयोजन किया गया। इस ग्राम सभा का आयोजन नाला पंचायत के मुखिया अजित मुर्मू के द्वारा किया गया। ज्ञात हो कि जिला दंडाधिकारी सह उपायुक्त का कार्यालय जामताड़ा(जिला विकास शाखा) के आदेश अनुसार ग्राम पंचायत नाला में मुखिया अजीत मुर्मू की अध्यक्षता में यह बैठक किया गया। इस बैठक में मिशन अंत्योदय के सर्वे में सही में प्रविष्ट किया जाना है इसकी जानकारी दिया गया एवं इसके साथ ही मिशन अंत्योदय के तहत आवश्यक दिशा निर्देश भी दिया गया। इस अवसर पर इस बैठक में अंतोदय के सीआरपी (जेएसएलपीएस) चंदना गोराई , मिशन अंत्योदय के सीआरपी (जेएसएलपीएस) दिपिका मित्र ,नाला के पंचायत सचिव मुनू मुर्मू , रोजगार सेवक जयनारायण सोरेन , पीएसएस पंकज मंडल , जेएसएलपीस के बीपीएम गणेश महतो , जेएसएलपीएस के सीसी संजय चक्रवर्ती , एफएलटी झरना बाउरी के सहित भानु राय , माधुरी राय , पवित्रा राय, अर्चन राय , पुतुल राय एवं इसके अलावे गांव के बहुत सारे लोग मौजूद थे।