पेयजल एवं स्वच्छता प्रमंडल जामताड़ा अंतर्गत दिनाक 01.10.2023 को स्वच्छता ही सेवा पखवाड़ा अभियान के तहत जल जीवन मिशन एवं स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) के सफल संचालन हेतु कार्यपालक अभियंता श्री राहुल प्रियदर्शी एवं जिला समन्वयक श्री अनुज कुमार मंडल, सहायक अभियंता के द्वारा इस सभी जलसाहियाओ के साथ एक दिवसीय जिला स्तरीय कार्यशाला का विधिवत उद्घाटन दीप प्रज्वलित कर किया गया। उक्त कार्यशाला मे जलसहियाओ को ‘स्वच्छता ही सेवा’ अभियान के बारे मे विस्तारपूर्वक जानकारी दी गई।
*साथ ही 02 अक्टूबर को सभी ग्रामो मे विशेष ग्राम सभा का आयोजन करने के बारे मे बताया गया। विभागीय निदेश के आलोक मे शुद्ध पेयजल के महत्व, उसके संधारण, FTK फिल्ड टेस्ट किट तथा H2S Vial से जल जांच के बारे मे जानकारी दी गई। जल जीवन मिशन के तहत बन रहे SVS योजनाओं के संचालन एवं रख रखाव, स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) फेज 2 के प्रावधानो, ODF प्लस गांव आदि के बारे मे विस्तृत जानकारी दी गई। जल जीवन मिशन तथा स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) मे उनकी भूमिका पर भी चर्चा कि गई। हर घर जल सत्यापन तथा ODF plus गाँव के बारे मे विस्तार से बताया गया। उक्त कार्यशाला मे कार्यपालक अभियंता श्री राहुल प्रियदर्शी ,सहायक अभियंता जिला समन्वयक श्री अनुज कुमार द्वारा महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। साथी लैब के प्रयोगशाला राजेश कुमार के द्वारा जल जांच से संबंधित पैरामीटर की जानकारी इस कार्यशाला में छह 06 प्रखंड के सभी प्रखंड समन्वयक एवं सभी जल सहियाओं ने भाग लिया।