महात्मा गाँधी की जयन्ती के अवसर पर जिले के सभी ग्राम सभाओं में वनाधिकार शपथ दिलाने हेतु उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी श्री शशि भूषण मेहरा (भा०प्र०से०) ने जिला अंतर्गत सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी एवं अंचल अधिकारी को दिए आवश्यक एवं उचित दिशा निर्देश
उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी श्री शशि भूषण मेहरा (भा०प्र०से०) ने आज दिनांक 01.10.2023 को जिला अंतर्गत अनुमंडल पदाधिकारी, सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी एवं अंचल अधिकारी को 02 अक्टूबर, महात्मा गाँधी की जयन्ती के अवसर पर जिले के सभी ग्राम सभाओं में वनाधिकार शपथ दिलाने हेतु आवश्यक कार्रवाई करने का निर्देश दिया।
वहीं उपायुक्त के द्वारा उक्त शपथ कार्यक्रम के सतत पर्यवेक्षण एवं अनुश्रवण हेतु प्रखंडवार नोडल पदाधिकारी की प्रतिनियुक्ति की गई है। जामताड़ा में अपर समाहर्ता श्री सुरेन्द्र कुमार, करमाटांड़ विद्यासागर में अनुमंडल पदाधिकारी श्री संजय पांडेय, नारायणपुर में जिला परिवहन पदाधिकारी श्री अजय तिर्की, फतेहपुर में जिला आपूर्ति पदाधिकारी श्री प्रधान माझी, नाला में उप निर्वाचन पदाधिकारी श्री विकास कुमार राय एवं कुंडहित में जिला कल्याण पदाधिकारी श्री उत्तम कुमार भगत को नोडल पदाधिकारी के रूप में प्रतिनियुक्त किया गया है।
उपायुक्त ने कहा कि वनाधिकार शपथ के द्वारा सभी ग्रामसभाओं में वन अधिकार अधिनियम, 2006 के द्वारा दिए गए अधिकार का उपयोग करते हुए ग्राम स्तर पर वनाधिकार समिति का गठन / पुनर्गठन करेंगे तथा वन पर निर्भर लोगों और समुदायों को वनाधिकार पट्टा दिये जाने हेतु उनके दावा पर नियम के अनुसार अनुशंसा करने हेतु शपथ दिलाया जाना है ताकि लोग जल, जंगल और जमीन एवं इसके संसाधनों की रक्षा के लिए समर्पित और संगठित प्रयास करें।
उपायुक्त ने संबंधित पदाधिकारी को उक्त दिशा में आवश्यक कार्रवाई करते हुए संबंधित प्रतिवेदन भी समर्पित करने का निर्देश दिया।