प्रधानमंत्री के आह्वान पर टेल्को उर्दू स्कूल में श्रमदान कर स्वच्छता अभियान चलाया गया
आज दिनांक 1 अक्टूबर 2023 को प्रधानमंत्री के आह्वान पर टेल्को उर्दू स्कूल में श्रमदान कर स्वच्छता अभियान चलाया गया। यह स्वच्छता अभियान राष्ट्रपिता महात्मा गांधी को समर्पित है।
स्कूल के शिक्षकों और छात्र-छात्राओं ने सामूहिक रूप से स्कूल के प्रांगण और आसपास के क्षेत्र में श्रमदान कर स्वच्छता अभियान चलाया।
इस अवसर पर टेल्को उर्दू उच्च विद्यालय की प्राचार्य श्रीमती शगुफ्ता नाच एवं मध्य विद्यालय के प्रभारी प्रधानाध्यापक श्री तैयब अंसारी के संयुक्त नेतृत्व में यह कार्यक्रम चलाया गया। उक्त कार्यक्रम में विद्यालय के शिक्षक अरुण सिंह, मोहम्मद कलाम, कश्मीरा रजी, बदरुद्दूजा ,इशरत परवीन इफत फातिमा, शबाना आज़मी, नजराना हसीन, जुल्का खानम, राफिया बेगम नाजरीन परवीन ,निखत परवीन, नुसरत फातिमा ,साबरीन परवीन ने श्रमदान में हिस्सा लिया। स्कूल के सभी छात्र-छात्राएं संयुक्त रूप से मिलकर श्रमदान किया।