जामताड़ा एसपी की बड़ी कार्रवाई:गुप्त सूचना के आधार पर बागडेहरी पुलिस द्वारा अवैध दारू भट्टी को किया गया नष्ट
जामताड़ा: आज जामताड़ा एसपी अनिमेष नैथानी की बड़ी कारवाई देखी गई।बताते चलें जिले के बागडेहरी थाना क्षेत्र अंतर्गत पश्चिम बंगाल सीमावर्ती मुड़ाबेड़िया में अवैध रूप से महुआ दारू का भट्टी चलाया जा रहा था।जिसकी सूचना गुप्त रूप से जामताड़ा एसपी को मिली ।त्वरित कार्यवाही करते हुए एसपी ने बागडेहरी थाना प्रभारी अरविंद कुमार सिंह को निर्देश दिया कि उक्त मामले पर जल्द से जल्द कार्रवाई की जाए एवं दारू भट्टी को नष्ट किया जाए। जिसके आधार पर टीम गठित कर थाना प्रभारी के नेतृत्व में शीघ्र कार्रवाई की गई एवं अवैध महुआ दारू को नष्ट किया गया । गौरतलब है कि पुलिस जब कार्रवाई करने पहुंची थी तो पुलिस की भनक लगते ही अवैध कारोबारी फरार हो गए ।एसपी ने कहा कि आगे की कार्रवाई की जा रही है।कहा जिले में किसी भी हाल में अवैध कारोबारियों को बख्शा नहीं जाएगा।