सेवा पखवाड़ा के तहत देश की यशस्वी प्रधानमंत्री मोदी जी के जन्मदिन के उपलक्ष में आज आयुष्मान भव: का कैंप मानगो में लगाया गया
जमशेदपुर भारतीय जनता युवा मोर्चा के जिला अध्यक्ष अमित अग्रवाल जी के अध्यक्षता में आज सेवा पखवाड़ा के तहत देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी की जन्मदिन के उपलक्ष पर मानगो में आयुष्मान कार्ड का कैंप लगाया गया शंखनाद अभियान प्रभारी श्री अभिषेक डे जी के सहयोग से एवं भाजयूमो ऊलीडीह मंडल अध्यक्ष श्री राहुल कुमार जी के देखरेख में बिरसा रोड में निशुल्क आयुष्मान कार्ड निर्माण शिविर का आयोजन किया गया जिसमे सैकड़ो की संख्या में बस्ती वासियों ने आयुष्मान कार्ड के फॉर्म को जमा किया गया। भाजयुमो जिलाध्यक्ष अमित अग्रवाल ने कहा हम लोग देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के जन्मदिन को सेवा पखवाड़ा के रूप में मना रहे हैं 17 सितंबर से 2 अक्टूबर तक हम लोग सेवा पखवाड़ा के तहत कार्य कर रहे हैं
आयुष्मान भारत योजना के तहत 5 लाख रुपये तक के मुफ्त इलाज की सुविधा प्रदान की जाएगी। विश्वकर्मा योजना में पारंपरिक शिल्प में लगे लोगों को 13,000 करोड़ रुपये का बजट दिया जाएगा। हेल्थ मेलों और आयुष्मान सभाओं के जरिए आयुष्मान कार्ड और स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ पहुंचाया जाएगा।आयुष्मान भव अभियान का मकसद सिर्फ आयुष्मान भारत योजना को लोगों तक पहुंचाना नहीं है, बल्कि सरकार की सभी स्वास्थ्य योजनाओं की जानकारी लोगों को पहुंचाना है। इसके लिए आयुष्मान मेले, आयुष्मान कार्ड बांटने की प्रक्रिया में तेजी और आयुष्मान सभाएं जैसी कैटेगरी तय की गई हैं। इस कैपेन के जरिए लोगों तक आयुष्मान कार्ड बनवाने से लेकर उनतक स्वास्थ्य स्कीम का लाभ पहुंचाने की कोशिश की जाएगी। आयुष्मान ऐप के जरिए भी कार्ड हासिल किया जा सकता है। हेल्थ मेला, आयुष्मान कार्ड तथा आयुष्मान सभा पर काम किया जा रहा है। इस अभियान के तहत देश में एक लाख 17 हजार से ज्यादा हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर पर आयुष्मान मेला लगाया जाएगा, जहां पर स्वास्थ्य जांच होगी। आयुष्मान मेले के जरिए इलाज होगा। सभी ब्लॉक स्तर के अस्पताल में मेडिकल कॉलेज भी हेल्थ कैंप लगाएंगे। इस कार्यकर्म में मुख्यरूप से मंडल के महामंत्री राकेश लोधी मंत्री जीतू गुप्ता एस .सी मोर्चा अध्यक्ष मोती बिरवा विहिप के मंत्री राजेश चौबे भाजयुमो महामंत्री शीतल रजक अनिल गुप्ता रोहित एवं अन्य कार्यकर्त्ता उपस्तिथ रहे