मयुराक्षी ग्रामीण महाविद्यालय इंटर रानीश्वर में कदाचार मुक्त दसवीं की गणित परीक्षा संपन्न
रानीश्वर
शुभेंदु भट्टाचार्य
आज रानीश्वर प्रखंड के बिभिन्न परिक्षा के में कदाचार मुक्त के साथ अंग्रेजी परीक्षा सम्पन्न हुआ।
रानीश्वर के मयूराक्षी ग्रामीण महाविद्यालय इंटर में प्रचार्य , बृजभूषण शाह की अगुवाई में तथा फ्लाइंग मजिस्ट्रेट बी कुशवाहा की देखरेख पर परीक्षा हुई सम्पन्न इस केंद्र पर दो विद्यालय के सेंटर हुआ है , उत्क्रमित उच्च विद्यालय कुमीरदाहा कोड संख्या 41095 एवं उच्च विद्यालय आसनबनी जिसका कोड संख्या 41018 है। कुमीरदाहा के कुल 159 विद्यार्थी है एवं आसनबनी के कुल 142 विद्यार्थी हैं। अंग्रेजी भाषा के इस परीक्षार्थियों का संख्या कुल 301 जिसमें से आठ विद्यार्थी अनुपस्थिति पाए गए हैं। आज मयूराक्षी ग्रामीण महाविद्यालय इंटर में कुल 293 विद्यार्थींयों ने परीक्षा से सामिल हुआं है। सीसीटीवी द्वारा परीक्षार्थियों पर नजर रखी जा रही थी तथा हर कक्ष शिक्षक द्वारा भी निगरानी रखी गई थी ।
मयुराक्षी ग्रामीण महाविद्यालय इंटर रानीश्वर में कदाचार मुक्त दसवीं की अंग्रेजी परीक्षा संपूर्ण
Previous Articleजन वितरण प्रणाली दुकानदार का इलाज के दौरान मौत
Next Article 151 कुमारी कन्याओं द्वारा कलश शोभायात्रा निकाली गई