अखिल भारतीय तेरापंथ युवक परिषद के तत्वाधान में संपूर्ण देशभर में महा रक्तदान शिविरों का आयोजन विगत 25 सितंबर से आगामी 1 अक्टूबर तक किया जा रहा है। देश के विभिन्न शहरों एवं कस्बों में परिषद की सभी शाखाएं सप्ताह प्रयन्त चलने वाले इस महा रक्तदान दिवस में अपना योगदान दे रही है । इसी के निमित्त परिषद की जमशेदपुर शाखा पिछले 25 सितंबर से आगामी 1 अक्टूबर तक विभिन्न उद्योग एवं व्यवसायिक संस्थानों के कर्मचारियों के बीच इस महा रक्तदान दिवस का आयोजन कर रही है। अद्यतन बी एन एच कैम्प, विकास अल्युमिनियम, आदित्यपुर में शिविर का आयोजन सम्पन्न हो चुका है एवं सप्ताह के शेष दिनों में आस्था क्वीन सिटी,वारिडीह, आहान विहान हेल्थ केयर,वालीगुमा आदि कई स्थानों पर रक्तदान शिविर का आयोजन अपेक्षित है। ज्ञातव्य है कि अखिल भारतीय तेरापंथ युवक परिषद देश में अब तक के हुए सभी रक्तदान शिविरों में सर्वाधिक शिविर लगाते हुए सर्वाधिक रक्तदान की संख्या की दृष्टि से “गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड ” में अपना नाम दर्ज करवा चुकी है।
अखिल भारतीय तेरापंथ युवक परिषद जमशेदपुर की शाखा के श्री अश्वनी दुगर, विनय जैन अजीत बोथरा, सिद्धार्थ संचेती, मोहित जैन,राजीव बोथरा एवं अन्य सदस्य पूर्ण सक्रियता से इस जन कल्याण कारी कार्य में संलग्न हैं