टाटा स्टील यूआइएसएल ने चुपके से महंगा किया पानी बिना सूचना एक जुलाई 2023 से लागू कर दी नयी दर
जमशेदपुर : भारतीय जनता युवा मोर्चा जिला अध्यक्ष अमित अग्रवाल ने प्रेस रिलीज कर जुस्को द्वारा पानी महंगे किए जाने पर दुख प्रकट करते कहा की जमशेदपुर में लगभग बस्तियों में जुस्को द्वारा पानी संचालित होता है।इससे पहले 1 फरवरी 2021 को पानी की दर में बढ़ोतरी की गयी थी. दो साल बाद फिर से पानी की दर बढा दी गयी है. इसका आम लोगों पर प्रतिकूल असर पड़ेगा. वर्ष 2021 से पहले 2007 में दर में बढ़ोतरी की गयी थी. 9.24 से लेकर ₹29.30 प्रति किली बढ़ायी दर जिसका असर आम जनमानस पूरा पड़ेगा। जुस्को का काम था शहर में नागरिक सेवा देने के लिए न की पैसा कमाने के लिए।