उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी जामताड़ा श्री शशि भूषण मेहरा की अध्यक्षता में जिला आपूर्ति विभाग की मासिक समीक्षात्मक बैठक संपन्न; बैठक के दौरान दिए गए कई आवश्यक दिशा निर्देश
छूटे हुए पीवीटीजी परिवारों को ग्राम सभा के माध्यम से पीवीटीजी डाकिया योजना से जोड़ें – उपायुक्त
आज दिनांक 27.09.2023 को उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी जामताड़ा श्री शशि भूषण मेहरा (भा०प्र०से०) की अध्यक्षता में जिला आपूर्ति विभाग की मासिक समीक्षात्मक बैठक आहूत किया गया।
जिसमें एनएफएसए योजना के तहत राशन कार्ड पीएचएच एवं एएवाई, पीवीटीजी डाकिया योजना, जेएसएफएसएस योजना के तहत ग्रीन राशन कार्ड, धान अधिप्राप्ति, सोना सोबरन धोती साड़ी योजना एवं पेट्रोल सब्सिडी योजना की समीक्षा की गई।
*शत प्रतिशत लाभुकों को योजना के तहत खाद्यान्न उपलब्ध कराएं*
बैठक को संबोधित करते हुए उपायुक्त ने कहा कि राशन वितरण में किसी प्रकार शिथिलता नहीं बरतें। जिले में डीलरों के द्वारा लाभुकों को सही मात्रा में समय पर खाद्यान्न मिले, इसे सुनिश्चित करें। उपायुक्त ने पीवीटीजी परिवारों के राशन वितरण की समीक्षा कर छूटे हुए पीवीटीजी परिवारों को ग्राम सभा के माध्यम से जोड़ने का निर्देश दिया, साथ ही सभी परिवारों को पुनः सत्यापन भी कर लें। इसके अलावा उन्होंने सभी परिवारों को घर घर जाकर नियमानुसार खाद्यान्न वितरण करने का निर्देश दिया। समीक्षा के दौरान बताया गया कि एएफएसए के तहत जिले में कुल लक्षित 7 लाख 13 हजार 247 लाभुकों के बीच माह सितंबर 2023 तक 90.05% लाभुकों के बीच खाद्यान्न वितरण कर दिया गया है। वहीं पीवीटीजी डाकिया योजना के तहत कुल 1166 लाभुकों को माह सितंबर 2023 का 73.50% लाभुकों के बीच खाद्यान्न वितरण कर दिया गया है। उपायुक्त ने राशन वितरण हेतु एनएफएसए, पीवीटीजी डाकिया के शत प्रतिशत लाभुकों को उचित मात्रा में एवं ससमय खाद्यान्न वितरण सुनिश्चित करने का निर्देश दिया। वहीं बताया गया कि जेएसएफएसएस ग्रीन कार्ड योजना के तहत माह फरवरी तक में 76.38 प्रतिशत लाभुकों को खाद्यान्न वितरण किया गया है।
वहीं धान अधिप्राप्ति योजना के तहत खरीफ विपणन मौसम वित्तीय वर्ष 2022-23 में निर्धारित लक्ष्य 100000 क्विंटल के विरुद्ध 9512.54 क्विंटल धान की अधिप्राप्ति हुई। जिसमें पंजीकृत कुल 4529 किसानों में से 355 किसानों के द्वारा विक्रय किया गया। जिसमें सभी किसानों के प्रथम एवं द्वितीय किस्त का भुगतान कर दिया गया है।
*वितरित किए गए वस्त्रों के समतुल्य राशि को राजकोष में अविलंब जमा करवाएं*
वहीं सोना सोबरन धोती साड़ी वितरण योजना के तहत वित्तीय वर्ष 2022- 23 के प्रथम छमाही कुल 166729 लाभुक परिवार के बीच में 286074 वस्त्र (साड़ी,धोती एवं लूंगी) का वितरण किया गया है। जिसके समतुल्य सभी प्रखंडवार राजकोष में जमा किए गए राशि की समीक्षा की गई। बताया गया कि नारायणपुर प्रखंड को छोड़कर सभी प्रखंडों में कुछ राशि जमा किए गए हैं। नारायणपुर में तकनीकी समस्या के कारण राशि अब तक जमा नहीं किया गया है।उपायुक्त ने सभी जिला आपूर्ति पदाधिकारी एवं सभी एमओ को निर्देश देते हुए कहा कि वितरित किए गए वस्त्रों के समतुल्य राशि को अविलंब राजकोष में जमा करवाते हुए प्रतिवेदन उपलब्ध कराएं। इसके अलावा द्वितीय छमाही के लिए वस्त्र प्राप्त हो चुके हैं, वस्त्रों के नमूना जांच हेतु विभाग को उपलब्ध कराया गया है, आदेश प्राप्त होते ही वितरण कर दिया जायेगा।
इसके अलावा समीक्षा के दौरान बताया गया कि मुख्यमंत्री पेट्रोल सब्सिडी योजना के तहत माह मई 2023 तक प्रति लाभुकों को 250 रुपए के दर से राशि का भुगतान किया गया।
*आकस्मिक खाद्यान्न कोष के तहत सभी पंचायतों एवं नगर निकायों के प्रत्येक वार्डों में राशि की है पर्याप्त उपलब्धता*
वहीं उपायुक्त ने आकस्मिक खाद्यान्न कोष के समीक्षा क्रम में बताया कि किसी भी आकस्मिक परिस्थिति के निपटारा हेतु आकस्मिक खाद्यान्न कोष के तहत जिला अंतर्गत सभी प्रखंडों के प्रत्येक पंचायतों एवं नगर परिषद अंतर्गत प्रत्येक वार्डों को 10 हजार की राशि उपलब्ध कराई गई है। उपायुक्त ने परिस्थिति के अनुसार राशि का व्यय करने एवं राशि की अधियाचना करने का निर्देश दिया।
*इनकी रही उपस्थिति*
इस मौके पर जिला आपूर्ति पदाधिकारी श्री प्रधान माझी,जिला सहकारिता पदाधिकारी श्री चंद्रजीत खलको, प्रखंड विकास पदाधिकारी सह एमओ नारायणपुर श्री प्रभाकर मिर्धा,फतेहपुर श्री मुकेश कुमार, जामताड़ा श्री जहीर आलम, कुंडहित श्रीमान मरांडी सहित अन्य संबंधित पदाधिकरी कर्मी उपस्थित थे।