आज दिनांक 26/09/23 को पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार विभागीय निर्देशानुसार *स्वच्छता ही सेवा अभियान 2023* के तहत दिनांक 15 सितंबर से 02 अक्तूबर 2023 तक चलने वाला कार्यक्रम पर प्रखंड विकास सह अंचल कार्यालय कुंडहित में मुखिया कुंडहित एवं प्रखंड के बहुत ग्रामों की जल सहिया द्वारा साफ-सफाई कार्यक्रम किया गया। उसके बाद प्रखंड विकास पदाधिकारी श्री श्रीमान मरांडी के अध्यक्षता में स्वच्छता ही सेवा अभियान के बारे में बैठक किया गया। जिसमें जिला समन्वयक अनुज कुमार मंडल के द्वारा स्वच्छता ही सेवा अभियान के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई। साथ ही प्रखंड विकास पदाधिकारी के द्वारा सभी उपस्थित मुखिया एवं जल सहिया को अपने अपने ग्रामों में स्वच्छता कार्यक्रम, आंगनबाड़ी केंद्र, स्कूल, स्वास्थ्य केंद्र, पंचायत भवन, मंदिर, मस्जिद, माझीथान एवं गिरजा घर आदि में साफ सफाई तथा स्कूली बच्चों का स्वच्छता रैली निकालकर स्वच्छता जागरूकता कार्यक्रम करने का तथा डेंगू विमारी से बचाव एवं सचेत रहने का निर्देश दिया गया। उसके बाद सभी मुखिया एवं जल सहिया को स्वच्छता शपथ पाठ कराया गया।
आज के कार्यक्रम में मास्टर ट्रेनर बुल्टी चौधरी के द्वारा FTK से पानी जांच करने का प्रशिक्षण सभी जल को दिया गया एवं प्रखंड विकास पदाधिकारी, जिला समन्वयक, मुखिया कुंडहित एवं मुखिया गायपाथर के द्वारा ग्रामों में जल जांच हेतु FTK बॉक्स का वितरण किया गया।
साथ ही आदर्श मध्य विद्यालय एवं सिंह वाहिनी उच्च विद्यालय कुंडहित में शिक्षकों के सहयोग से सभी छात्र एवं छात्रा को जिला समन्वयक, मुखिया, जल सहिया, प्रखंड समन्वयक SBM G/ ISA के उपस्थिति में स्वच्छता ही सेवा अभियान के तहत स्वच्छता शपथ पाठ कराया गया। उक्त कार्यक्रम का आयोजन प्रखंड समन्वयक SBM G मो0 रफिक हुसैन तथा IAS आशीष गोप के द्वारा किया गया जिसमें लगभग 65 जल सहिया उपस्थित रहे। BC Kdt.