क्या झारखंड में भी 2024 के लोकसभा तथा विधानसभा चुनाव में टीएमसी के उम्मीदवार होंगे चुनाव मैदान में?
जामताड़ा: तृणमूल कांग्रेस के जामताड़ा जिलाध्यक्ष सह नाला विधानसभा के युवा नेता शैख मुस्ताक़ ने कुंडहित प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न गांवों का दौरा कर ग्रामीणों की समस्याओं से रूबरू हुए ।वहीं उन्होंने प्रखंड क्षेत्र के विक्रमपुर पंचायत अंतर्गत बाघासोला गांव का दौरा किया जहां ग्रामीणों ने बताया कि गांव में पांच चापाकल खराब है जिसमें से किसी भी चापाकल का लोगों को पानी नहीं मिलता है ।इससे ग्रामीणों में पेयजल की काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है ।वहीं चंद्रवाद में भी ग्रामीणों ने अपनी समस्याओं को रखा जिस पर शैख मुस्ताक़ ने लोगों को आश्वस्त करते हुए कहा कि जल्द ही समस्याओं का त्वरित समाधान किया जाएगा। वही काफी संख्या में बाइक रैली भी निकल गई । तृणमूल कांग्रेस का प्रचार प्रसार भी किया गया ।मौके पर सुकुमार मंडल, गौतम मंडल, गुलाम मुस्तफा, सुनील बावरी, शैख यासीन सहित काफी संख्या में टीएमसी कार्यकर्ता मौजूद थे। गौरतलब है कि जिस तरह से बाइक रैली देखी गई कहीं ना कहीं इस तरह के प्रचार प्रसार से इस बात की संकेत दिखाई दे रही है कि अब पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी भी अपना पाव झारखंड में भी पसारने को तैयार हो गई है। अब देखना यह सवाल बनता है कि 2024 के विधानसभा तथा लोकसभा चुनाव में क्या ममता बनर्जी नाला विधानसभा क्षेत्र तथा दुमका लोकसभा क्षेत्र में अपने उम्मीदवार को चुनाव मैदान में उतरेगी?