जमशेदपुर, आज दिनांक 16/09/23 को भारतीय जनता युवा मोर्चा, एम जी एम मंडल ऐवम बिरसा मुंडा खेल एवंम समाजिक विकास संस्थान का एक संयुक्त प्रतिनिधि मण्डल श्री मनेश्वर गौड़ की अध्यक्षता में MGM थाना क्षेत्र छ पंचायत देवघर, पलासवनी,बडाबाकी,बेको, दलदली एवं वेलाजुडी पंचायत में वर्षांत के मौसम को देखते हुए मच्छरों से फैलने वाले बिमारियो मेलेरिया ऐय डेंगू मेलेरिया के बचाव के लिए छः पंचायत में फोगिंग एंटी लार्वा या ब्लीचिंग पाउडर छिड़काव के लिए उपायुक्त जमशेदपुर को ऐक ज्ञापन सौंपा । ताकि 6 पंचायत में मच्छरों से फैलने वाले बिमारियो से कुछ हद तक रोका जा सके।प्रतिनिधि मंडल मे उत्तम प्रधान , प्रहलाद गोप, दुलाल दत्ता, सुनील हेमब्रम, खगेन महतो, यादव दत्ता ,प्रदीप प्रमाणिक, राकेश पांडेय आदि मौजूद थे।