कुंडहित: ग्राम भेलुआ और हरीनारायणपुर गौर मंदिर में अमृत महोत्सव मेरी माटी मेरी देश कार्यक्रम में उपस्थित प्रखंड महामंत्री प्रणाब नायक की नेतृत्व में भारत के यशस्वी जशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का कार्य को सफल किया मंदिर से पवित्र मिट्टी उठाकर अमृत कलश पर अर्पण किया एवं सभी ने प्रधानमंत्री का जय जयकार किया जिसमें प्रखंड महामंत्री बाबन नायक जुबा मोर्चा महामंत्री हरि साधन मंडल सुनील मुर्मू लाल जी मंडल मानशंती वाद्यकर अमित तूरी वरुण मंडल वरुण मंडल उत्तम मंडल प्रभाकर मंडल प्रदीप दास प्रकाश दास बापी मंडल पवित्र मंडल तापस मंडल और सभी भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता उपस्थित थे