उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी श्री शशि भूषण मेहरा (भा.प्र.से.) की अध्यक्षता में आहूत समाज कल्याण एवं सामाजिक सुरक्षा विभाग का मासिक समीक्षात्मक बैठक संपन्न*
उपायुक्त की अध्यक्षता में जिला पोषण टास्क फोर्स की बैठक किया गया आयोजित- उपायुक्त
शत प्रतिशत लाभुकों को योजनाओं का लाभ देना सुनिश्चित करें, जो भी लक्ष्य मिले हैं, उसे ससमय प्राप्त करें, लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी – उपायुक्त
किराए के भवनों में संचालित आंगनवाड़ी केंद्रों वाले गांवों में पहले से विद्यमान सरकारी बिल्डिंग की सूची को कराएं उपलब्ध – उपायुक्त
*◼️जामताड़ा को कुपोषण मुक्त बनाने हेतु हर घर तक सही पोषण के संदेश को पहुंचाए संबंधित अधिकारी – उपायुक्त*
*◼️कुपोषण मुक्त जामताड़ा बनाने के उद्देश्य से जामताड़ा के बच्चों, किशोरों और महिलाओं को कुपोषण मुक्त, स्वस्थ और मजबूत बनाने के लिए उपायुक्त ने दिलाया शपथ*
आज दिनांक 14.09.2023 को उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी श्री शशि भूषण मेहरा (भा.प्र.से.) की अध्यक्षता में समाहरणालय सभाकक्ष में जिला समाज कल्याण विभाग/ सामाजिक सुरक्षा विभाग एवं जिला पोषण टास्क फोर्स का समीक्षात्मक बैठक आयोजित किया गया।
बैठक के दौरान उपायुक्त द्वारा समाज कल्याण विभाग अंतर्गत संचालित मुख्यमंत्री कन्यादान योजना, प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना, सावित्री बाई फुले किशोरी समृद्धि योजना, आंगनबाड़ी केंद्रों में सेविका सहिया के रिक्त पदों पर चयन प्रक्रिया, केंद्रों में मूल भूत सुविधा, मानदेय भुगतान, पूरक पोषाहार योजना, पोषण ट्रैकर एप पर एंट्री, आंगनबाड़ी केंद्रों में एलपीजी कनेक्शन की प्रक्रिया, सहित क्रियान्वित कार्यों/योजनाओं के अद्यतन प्रगति की समीक्षा सहित विभिन्न बिंदुओं पर समीक्षा कर आवश्यक दिशा निर्देश दिया।
बैठक को संबोधित करते हुए उपायुक्त श्री शशि भूषण मेहरा (भा०प्र०से०) ने कहा विभाग द्वारा जितनी भी योजनाएं चलाई जा रही है, उन सभी में लक्षित लक्ष्य के विरुद्ध शत प्रतिशत उपलब्धि को प्राप्त करें। वहीं उन्होंने जिले के सभी आंगनवाड़ी केंद्रों में मूलभूत सुविधाएं सुदृढ़ रखने हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि जहां जहां आंगनवाड़ी केंद्र किराए के भवन में संचालित है, वैसे गांवों में सरकारी भवन हैं कि इसकी जांच करते हुए यथाशीघ्र प्रतिवेदन उपलब्ध कराएं। वहीं उन्होंने कहा कि योजनाओं के क्रियान्वयन में कोताही नहीं बरतें, शिथिलता बरतने पर कार्रवाई की जाएगी।
इसके अलावा बैठक के दौरान उपायुक्त ने जिला समाज कल्याण पदाधिकारी एवं संबंधित बाल विकास परियोजना पदाधिकारी से मुख्यमंत्री कन्यादान योजना की प्रगति की समीक्षा की गई, जिसमें बताया गया की इस चालू वित्तीय वर्ष के कुल लक्ष्य 214 के विरुद्ध 157 आवेदन स्वीकृत किए गए हैं एवं अवशेष लक्ष्य 81 हैं। उपायुक्त ने शत प्रतिशत लक्ष्य की प्राप्ति एवं योग्य लाभुकों को लाभ देने का निर्देश दिया। इसके अलावा उन्होंने प्रधानमंत्री मातृत्व वंदना योजना में निर्धारित लक्ष्य के विरुद्ध शत प्रतिशत उपलब्धि सुनिश्चित करने का निर्देश दिया। इसके अलावा सावित्री बाई फुले किशोरी समृद्धि योजना के समीक्षा के दौरान बताया गया कि इस योजना के तहत निर्धारित लक्ष्य 18546 के विरुद्ध स्वीकृति हेतु कार्यालय में कुल 15329 आवेदन प्राप्त हुए हैं, जिसमें से 14004 आवेदन स्वीकृत किए जा चुके हैं, उपायुक्त ने उक्त सभी आवेदन के भुगतान की जानकारी ली एवं शत प्रतिशत लक्ष्य की प्राप्ति को लेकर प्रचार प्रसार करने का निर्देश दिया।
इसके अलावा पोषण ट्रैकर एप के अनुसार पूरक पोषाहार प्राप्त करने वाले लाभुकों में गर्भवती महिला, धात्री महिला, विभिन्न आयु वर्ग के बच्चों आदि की समीक्षा की गई, जिसमें कुल लक्ष्य 92342 के विरुद्ध 89101 प्रविष्टि की गई है, उपायुक्त ने शत प्रतिशत प्रविष्टि सुनिश्चित करने का निर्देश दिया।
इसके अलावा उन्होंने आंगनवाड़ी केंद्रों में सेविका सहायिका के रिक्त 26 पदों को लेकर जानकारी ली, बताया गया कि रिक्त पदों पर चयन हेतु कार्रवाई की जा रही है। वहीं 60 आंगनवाड़ी केंद्रों में एलपीजी कनेक्शन अब तक नहीं लगा है, जिसे उपायुक्त ने जल्द से जल्द लगाने का निर्देश दिया। वहीं उन्होंने सेविकाओं और सहायिकाओं के मानदेय भुगतान को लेकर भी जानकारी ली एवं ससमय भुगतान हेतु निर्देश दिया।
*सामाजिक सुरक्षा के तहत पेंशनधारियों को समय पर पेंशन राशि का भुगतान करें*
उपायुक्त ने इसके अलावा सामाजिक सुरक्षा के तहत विभिन्न पेंशन योजना की समीक्षा कर पेंशनधारियों को पेंशन राशि आदि के भुगतान की समीक्षा किया गया। इसके अलावा उन्होंने सभी प्रखंडों में पेंशनधारियों के वार्षिक सत्यापन कार्य को लेकर चलाए जा रहे विशेष अभियान की समीक्षा की। जिसमे बताया गया कि कुल 104662 लाभुक हैं। अब तक सत्यापन के दौरान 1213 मृत पाए गए लाभुकों एवं 148 अयोग्य लाभुकों कुल 1361 को एनएसएपी पीपी पोर्टल पर विलोपन कर दिया गया है। उपायुक्त ने निर्देश देते हुए कहा कि अच्छे से सत्यापन हेतु कार्य करें, अयोग्य लोग को पेंशन का लाभ न मिले, उनके स्थान पर योग्य लोगों को चिन्हित कर उन्हें लाभ दिलाएं। इसके अलावा उन्होंने पोर्टल पर अंकित कुल लाभुकों में से 4502 लाभुकों के आधार गैप को लेकर जानकारी ली एवं इस संबंध में आवश्यक सुधार को लेकर निर्देश दिया। उपायुक्त ने सर्वजन पेंशन योजना का वृहत रूप से प्रचार प्रसार करने एवं योजना के तहत योग्य लाभुकों को इससे जोड़ने का निर्देश दिया।
*जिला पोषण टास्क फोर्स की बैठक में कुपोषण मुक्त जामताड़ा बनाने की दिशा में कार्य करने का मिला निर्देश*
उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी जामताड़ा श्री शशि भूषण मेहरा (भा०प्र०से०) के द्वारा जिला पोषण टास्क फोर्स की आहूत बैठक में पोषण संबंधित जिला अंतर्गत संचालित विभिन्न योजनाओं/कार्यक्रमों यथा रूटीन टीकाकरण, जननी सुरक्षा, मिशन परिवार, राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम, चाइल्ड न्यूट्रीशन, सप्लीमेंट्री न्यूट्रीशन, आंगनवाड़ी एनरोलमेंट, मैटरनल न्यूट्रीशन, प्रधानमंत्री मातृत्व वंदना योजना, आंगनवाड़ी इन्फ्रास्ट्रक्चर आदि की समीक्षा की गई।
उपायुक्त ने कहा कि सही पोषण नही मिलने के कारण बच्चों में बाल मृत्यु, महिलाओं में एनीमिया, बच्चों में सुखा रोग, अल्प वजन, बौनेपन जैसे समस्या से अधिक ग्रसित हैं खास कर के ग्रामीण क्षेत्रों में यह समस्या और अधिक गंभीर है। उन्होंने राष्ट्रीय पोषण माह के दौरान चलाए जा रहे विभिन्न जागरूकता एवं पोषण कार्यक्रम को लेकर संबंधित अधिकारियों को सक्रियता एवं निष्ठावान होकर कार्य करने के लिए आवश्यक दिशा निर्देश दिया। उन्होंने पोषण मिशन के लक्ष्यों को प्राप्त करने की दिशा में समन्वय स्थापित कर कार्य करें। बच्चों एवं महिलाओं के पोषण विकास को लेकर किया जा रहे कार्यों की जानकारी ली एवं निर्देश देते हुए कहा कि बच्चों को सही समय पर सभी जरूरी टीकाकरण करवाना सुनिश्चित करें साथ विटामिन ए सहित अन्य जरूरी डोज समय पर दें ताकि उनका समुचित विकास हो सके एवं वे कुपोषण का शिकार न बनें।
इस दौरान उन्होंने उपस्थित पदाधिकारियों एवं अन्य को हर घर तक सही पोषण के संदेश को पहुंचाने, हर घर, हर विद्यालय, हर गांव, हर शहर में सही पोषण की गूंज को उठाने, सही पोषण देश रोशन की अवधारणा को साकार करने के लिए शपथ दिलाया।
*इनकी रही उपस्थिति*
इस मौके पर उप विकास आयुक्त, श्री अनिलसन लकड़ा, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी श्री दीपक राम, जिला समाज कल्याण पदाधिकारी श्रीमति कलानाथ, संबंधित बाल विकास परियोजना पदाधिकारी, महिला पर्यवेक्षिका एवं अन्य उपस्थित रहे।