दिनांक 14 सितंबर 2023 को एस एस अकादमी बालिगुमा में हिंदी दिवस को बहुत ही हर्ष और उल्लास के साथ मनाया गया। जिसमें विद्यालय के अध्यक्ष श्री मथुरा सिंह ,प्राचार्य डॉक्टर लता मानकर, ट्रस्टी वंदना सिंह एवं सत्यम सिंह उपस्थित थे ।विद्यालय के अध्यक्ष एवं प्राचार्य ने दीप प्रज्वलित करके कार्यक्रम का शुभारंभ किया । स्वागत गान के साथ शिक्षिका सुषमा सिंह ने सभी का अभिवादन करते हुए कार्यक्रम को आगे बढ़ाया । प्राचार्य डॉक्टर लता मानकर ने सभी से यह कहा की हिंदी भाषा एक दिन की मोहताज नहीं होनी चाहिए।हिंदी हमारे हृदय की भाषा है और व्यवहारिक रूप में राष्ट्र भाषा है। इसे यथोचित सम्मान और बढ़ावा मिलना ही चाहिए।बच्चों ने विभिन्न प्रकार के कार्यक्रम प्रस्तुत किया जिसमें कक्षा प्रथम से कक्षा षष्टम तक के बच्चों ने काव्य पाठ किया एवं कक्षा सप्तम से लेकर दसवीं तक के बच्चों ने विभिन्न विषयों पर वाद विवाद किया।
काव्य पाठ के विजेता कक्षा प्रथम से तृतीय तक:-
प्रथम :-अनु कुमारी और समूह
द्वितीय :-रिया कुमारी और समूह तृतीय :-एंजेल कुमारी और समूह
काव्य पाठ के विजेता कक्षा चतुर्थ से षष्टम तक :-
प्रथम :-आरूषी कुमारी और समूह द्वितीय :-अंश यादव और समूह तृतीय :-जीवन कुमार और समूह
बाद विवाद प्रतियोगिता में कक्षा सप्तम से अष्टम तक के बच्चों में स्थान:- प्रथम :-रिशांत महतो और मुस्कान भारती
द्वितीय :-अंशिका कुमारी तपस्या पांडे
तृतीय :- सिया दुबे आयुष कुमार ने प्राप्त किया
कक्षा नवम एवं दशम से प्रथम स्थान:- नीति कौर और सौम्या कुमारी
द्वितीय :- स्मृति कुमारी और मधुपणा तृतीय :- कनक कुमारी और जय मन्ना ने प्राप्त किया ।
बच्चों ने विभिन्न प्रसिद्ध कवियों यथा सरोजिनी नायडू ,कविता तिवारी, विष्णु सक्सेना, प्रियांशु गजेंद्र, मनु वैशाली आदि की रचनाओं को उनके अंदाज में प्रस्तुत किया जिसे देखकर सभी का मन झूम उठा और माहौल काव्यमय हो गया ।छात्राओं द्वारा ‘हिंदी भाषा ज्ञान की भाषा ‘गीत पर नृत्य की प्रस्तुति भी की गई अंत में शिक्षिका दिव्या राणा ने धन्यवाद ज्ञापन के साथ कार्यक्रम का सफलतापूर्वक समापन किया।