साहिबगंज उद्योग विभाग सभागार में आज खादी और ग्रामोद्योग आयोग के कुम्हार सशक्तिकरण योजना के तहत इलेक्ट्रिक चाक वितरण सह जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
जिसका उद्घाटन मुख्य अतिथि खादी और ग्रामोद्योग के सदस्य सह पूर्वी क्षेत्र के अध्यक्ष मनोज कुमार सिंह ने दीप प्रज्वलित कर किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य प्रधानमंत्री स्वरोजगार योजना के तहत कुम्हारों को आर्थिक रूप से सशक्त बनाना है। साथ ही कहा कि प्रधानमंत्री के नेतृत्व में खादी के उत्पादन व बिक्री में 3 गुना व ग्रामोद्योग में 5 गुना इजाफा हुआ है। इस दौरान जिले के 20 कुम्हारों को इलेक्ट्रिक चाक का वितरण किया गया। जिन कुम्हारो को इलेक्ट्रिक चाक वितरित किया गया है उन्हे संचालित करने का 10 दिवसीय प्रशिक्षण भी पूर्व में दिया गया।
कार्यक्रम के दौरान केवीआईसी के असिस्टेंट डायरेक्टर सुनील सिंह, एलडीएम सुधीर सिंह उपस्थित रहे।
मनोज कुमार सिंह
अध्यक्ष , पूर्वी क्षेत्र , खादी।