बालकों के विरुद्ध अपराध को पहचानने एवं रिपोर्ट करने के लिए समुदाय आधारित कार्यक्रम का आज समाहरणालय स्थित एसजीएसवाई प्रशिक्षण भवन सभागार में हुआ आयोजन
उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी जामताड़ा श्री शशि भूषण मेहरा (भा०प्र०से०) ने आयोजित कार्यक्रम का दीप प्रज्जवलित कर विधिवत शुभारंभ
बाल हिंसा रोकने के लिए समाज के सभी वर्गों की समुचित भागीदारी की है आवश्यकता – उपायुक्त
आज दिनांक 12.09.2023 को एसजीएसवाई प्रशिक्षण भवन सभागार में जिला समाज कल्याण (बाल संरक्षण इकाई) के तत्वाधान में बालकों के विरुद्ध अपराध को पहचानने एवं रिपोर्ट करने के लिए समुदाय आधारित कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिसका उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी जामताड़ा श्री शशि भूषण मेहरा (भा०प्र०से०) ने विधिवत रूप से दीप प्रज्जवलित कर शुभारंभ किया। इस मौके पर उन्हें पौधा देकर सम्मानित किया गया।
*बच्चों को अच्छी शिक्षा दें; उन्हें सही और गलत की पर्याप्त जानकारी दी*
उपायुक्त ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि बच्चों के साथ प्रतिदिन हिंसा की खबरें अक्सर सुनने को मिलती है, हिंसा का शिकार कोई भी हो सकता है, यह सब आस पास में होता है। बड़ा ही दुर्भाग्यपूर्ण बात है कि लोग इसके खिलाफ चुप्पी नहीं तोड़ते। मुद्दों के प्रति यह चुप्पी समस्या को बढ़ा देती है। इस के खिलाफ हिंसा की समाप्ति एक चुनौती पूर्ण कार्य है। उन्होंने कहा कि बच्चों के खिलाफ हिंसा को जायज नहीं ठहराया जा सकता, इसे समाप्त करने के लिए समय समय पर कई जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए जाते हैं, कई योजनाओं का कार्यान्वयन भी किया जा रहा है। उन्होंने अपील किया कि अपने बच्चों को बच्ची तरह परवरिश करें, उन्हें अच्छा बुरा सभी जानकारी दें। बच्चे बच्चियों की कम उम्र में शादी नहीं होने दें। उन्होंने उपस्थित संबंधित सीडीपीओ, महिला पर्यवेक्षिका, सेविका आदि को संबोधित कर समाज में जागरूकता लाने हेतु समुचित प्रयास करने एवं अभिभावकों को अपने बच्चों को अच्छा और बुरा सभी शिक्षा देने का अपील किया। साथ ही अगर कहीं बच्चों के खिलाफ दुर्वव्यहार (छेड़खानी, बॉडी टच, यौन शौषण आदि) होता है, तो उसकी अविलंब रिपोर्ट दर्ज करवाएं। कहा कि इस कार्य में आप सभी की महनीय भूमिका है। उन्होंने जिला अंतर्गत विशेष रूप से पहल करने एवं समन्वय बनाकर आवश्यक कार्य करने जा निर्देश दिया।
*पीपीटी के माध्यम से दी गई जानकारी*
मिशन वात्सल्य के तहत आयोजित इस कार्यशाला में मिशन वात्सल्य के तहत स्पॉन्सरशिप योजना, पालन पोषण कार्यक्रम, दत्तक ग्रहण, संस्थागत सेवा, बाल विवाह, बाल मजदूरी व महिला सशक्तिकरण से जुड़े अहम मुद्दों पर विस्तृत जानकारी उपलब्ध कराया। कार्यशाला में नाबालिग बच्चों के अधिकारों के संरक्षण व महिलाओं के सशक्तीकरण को लेकर चल रहे अभियान को और धारदार कारगर बनाने की दिशा में जानकारी उपलब्ध करायी गयी। पीपीटी के माध्यम से बाल सरंक्षण व महिला विकास के सरकारी व कानूनी प्रावधान, सार्थक पहल व प्रयास की बाबत जानकारी दी गयी एवं पोक्सो व जेजे एक्ट पर पर आवश्यक दिशा जानकारी प्रदान किया गया।
*इनकी रही उपस्थिति*
इस मौके पर उपरोक्त के अलावा जिला समाज कल्याण पदाधिकारी श्रीमति कलानाथ, डीसीपीओ श्रीमति अंजू पोद्दार सहित अन्य उपस्थित थे।