जामताड़ा जिला अंतर्गत फतेहपुर प्रखंड में डिग्री कॉलेज फतेहपुर (नाला) का हुआ आज उद्घाटन
माननीय अध्यक्ष झारखंड विधानसभा श्री रबीन्द्रनाथ महतो एवं माननीय मंत्री, अल्पसंख्यक कल्याण निबंधन विभाग, पर्यटन, कला एवं संस्कृति तथा युवा कार्य विभाग, झारखंड सरकार श्री हफीजुल हसन के द्वारा संयुक्त रूप से किया गया शुभारंभ
आज दिनांक 06.09.2023 को जामताड़ा जिला अंतर्गत फतेहपुर प्रखंड में डिग्री कॉलेज फतेहपुर (नाला) का उद्घाटन समारोह का आयोजन किया गया।
डिग्री कॉलेज के उद्घाटन कार्यक्रम का शुभारंभ माननीय अध्यक्ष झारखंड विधानसभा श्री रबीन्द्रनाथ महतो एवं माननीय मंत्री, अल्पसंख्यक कल्याण निबंधन विभाग, पर्यटन, कला एवं संस्कृति तथा युवा कार्य विभाग, झारखंड सरकार श्री हफीजुल हसन के द्वारा संयुक्त रूप से कार्यक्रम का विधिवत रूप से दीप प्रज्जवलित कर शुभारंभ किया गया।
इसके उपरांत माननीय अध्यक्ष ने फीता खींच कर डिग्री कॉलेज का शुभारंभ किया साथ ही उन्होंने एवं माननीय मंत्री तथा उपायुक्त जामताड़ा ने नारियल फोड़कर उद्घाटन कार्यक्रम को पूर्ण किया।
*गणमान्य अतिथियों का किया गया स्वागत*
इससे पूर्व कार्यक्रम में माननीय अध्यक्ष, झारखंड विधानसभा एवं माननीय मंत्री, अल्पसंख्यक कल्याण, निबंधन विभाग, पर्यटन, कला एवं संस्कृति का मुख्य मंच तक झारखंड आवासीय विद्यालय की छात्राओं की बैंड पार्टी द्वारा मनमोहक रूप से लाया गया। मुख्य मंच पर गणमान्य अतिथिगण को बुके देकर स्वागत किया गया साथ विद्यालय की छात्राओं ने स्वागत गीत गाकर सभी का अभिनंदन किया।
◼️ *झारखंड जिस तरह खान और खनिज से भरा है इस तरह से मेधा से परिपूर्ण है उसमें कमी नहीं है – माननीय अध्यक्ष, झारखंड विधानसभा*
कार्यक्रम के अवसर पर उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए माननीय अध्यक्ष झारखंड विधानसभा श्री रवींद्रनाथ महतो ने कहा कि माननीय मुख्यमंत्री जी का सपना शिक्षा के क्षेत्र में कैसे विकास हो, यह किस तरह से हकीकत में बदले, उनके प्रयास से आज यह हकीकत में बदल रहा है। उन्होंने डिग्री कॉलेज की स्थापना को लेकर सभी को शुभकामाएं दीं एवं कहा कि हम लोगों ने आप तमाम लोगों के लिए, बेटा बेटी के महाविद्यालय की व्यवस्था कर दिया है। जिससे हमारे विद्यार्थी को साधारण सी पढ़ाई के लिए घर छोड़कर बाहर नहीं जाना पड़ेगा। उन्होंने कहा कि एक समय था, जब संपन्न परिवार के बच्चे ही आगे बढ़ पाए थे मेधावी छात्र होने के बावजूद अभिभावकों के आर्थिक तंगी कारण पढ़ाई छूट जा रही थी, जिससे उनकी मेधा बर्बाद हो जाती थी। उन्होंने आगे कहा कि झारखंड जिस तरह खान और खनिज से भरा है इस तरह से मेधा से परिपूर्ण है, उसमें कमी नहीं है। फर्क सिर्फ इतना है कि हमें पढ़ने का मौका नहीं मिलता है, जिसका वजह आर्थिक स्थिति दुर्बल होना है। उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा कई तरह के नवाचार शिक्षा के क्षेत्र में किए जा रहे हैं, जो आने वाले समय में मील का पत्थर साबित होंगे। वहीं उन्होंने लोगों के लिए सरकार द्वारा चलाई जा रही कई योजनाओं एवं उपलब्धियां के बारे में बताया और अपील किया कि सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं का अधिकतम लाभ लें। वहीं इसके अलावा उन्होंने डिग्री कॉलेज को लेकर कहा कि आने वाले समय में इसको और आगे ले जाने जाना है, साथ ही मंच से कहा कि महाविद्यालय में दाखिला प्रारंभ हो चुका है। उन्होंने कहा कि विभिन्न विषयों की पढ़ाई के साथ-साथ संथाली में भी यहां के छात्र डिग्री हासिल कर सकेंगे। महाविद्यालय में आर्ट्स साइंस एवं कॉमर्स की पढ़ाई होगी।
◼️ *फिजूल खर्ची से बचें दिखावा नहीं करें और अपने बच्चों को अधिक से अधिक शिक्षित करें – माननीय मंत्री जी*
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए माननीय मंत्री, श्री हफीजुल हसन ने कहा कि डिग्री कॉलेज खुलवाकर झारखंड सरकार के माननीय मुख्यमंत्री का जो सपना है, की *”पढ़ेगा झारखंड बढ़ेगा झारखंड”* आज साकार हुआ है। उन्होंने आगे कहा कि आज का जो जमाना आ गया है, वह सिर्फ खेती-बाड़ी से काम नहीं चलने वाला है। जब तक आप शिक्षित होकर कहीं अच्छा नौकरी बिजनेस नहीं कर पाते तब तक आप आगे नहीं बढ़ सकते हैं। उन्होंने अपील करते हुए कहा कि सभी लोग अपने बच्चों के साथ एक घंटे शाम में समय दीजिए या तो उन्हें पढ़ाइए या खुद उनसे पढ़िए, लेकिन एक घंटा समय जरूर दीजिए। उन्होंने आगे अपील करते हुए कहा कि फिजूल खर्ची से बचें दिखावा नहीं करें और अपने बच्चों को अधिक से अधिक शिक्षित करें। आज देखिए कि बिहार में सबसे ज्यादा आईएएस आईपीएस बनते हैं, क्योंकि वहां पर दिखावा नहीं है, लोग पढ़ाई पर ध्यान देते हैं शादी विवाह अन्य फंक्शन में अनावश्यक खर्च नहीं करते हैं जबकि हमारे झारखंड में लोग इन सब चीजों में दिखावा करके कर्ज में डूबे रहते हैं। उन्होंने कहा कि डिग्री कॉलेज खुल गया है आप लोग अपने बच्चों का नामांकन यहां करवाये बच्चों को शिक्षित करें ताकि बच्चे आगे बढ़े और तरक्की करें।
◼️ *शिक्षा के बगैर मनुष्य की जीवन की कल्पना करना असम्भव – उपायुक्त*
डिग्री कॉलेज उद्घाटन समारोह को संबोधित करते हुए उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी श्री शशि भूषण मेहरा (भा०प्र०से०) ने कहा कि आज काफी हर्ष और उल्लास का विषय है, कि फतेहपुर में डिग्री कॉलेज का शुभारंभ हो रहा है। इसके लिए उन्होंने बहुत बहुत बधाई एवं शुभकामनाएं दीं। वहीं उन्होंने कहा कि शिक्षा के बगैर मनुष्य के जीवन की कल्पना नहीं की जा सकती है। मनुष्य, मनुष्य तभी बनता है जब उसमें शिक्षा का संचार होता है। उन्होंने कहा कि सबसे पहले बच्चों को बोली और भाषा की शिक्षा दी जाती है। इसके अतिरिक्त विकास के साथ-साथ संस्कार और शिक्षा की बात आती है, वह परिवार समाज और अंततः विद्यालय महाविद्यालय और विश्वविद्यालय से शिक्षा प्राप्त करते हैं। उन्होंने सभी से अपील किया कि थोड़ा कम खाएं कम पहने। लेकिन, अपने बच्चों को जरूर से जरूर पढ़ाएं। मूर्ख रहना और मूर्ख रखना सबसे बड़ा अभिशाप है।
वहीं डिग्री कॉलेज को लेकर उन्होंने कहा कि विद्यालय की शान में कमी नहीं आनी चाहिए आप सभी अपने बच्चे बच्चियों का नामांकन यहां पर कारण अच्छी से अच्छी तालीम दे बच्चे आगे बढ़े।
*इनकी रही उपस्थिति*
इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक श्री मनोज स्वर्गियारी ( भा०प्र०से०), उप विकास आयुक्त श्री अनिलसन लकड़ा, अनुमंडल पदाधिकारी श्री संजय पांडेय, जिला परिवहन पदाधिकारी श्री अजय तिर्की, जिला शिक्षा पदाधिकारी श्री डॉ गोपाल कृष्ण झा एवं जिला जनसंपर्क पदाधिकारी श्री दीपक राम, बीडीओ फतेहपुर, श्री मुकेश बाउरी, अंचल अधिकारी श्री पंकज कुमार महतो, जनप्रतिनिधि, गण्यमान्य लोग सहित अन्य संबंधित उपस्थित थे।