बुधवार को स्कूली छात्र- छात्राओं के लिए खेलो झारखंड के अंतर्गत करमाटांड के पिंडारी खेल मैदान में 100 मीटर ,200 मीटर ,400 मीटर ,600 मीटर और 800 मीटर दौड़, कबड्डी ,वालीवाल , खो खो, और अन्य प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।
प्रतियोगिता में प्रखंड के अंडर 14 , 17 और अंडर 19 के बालक और बालिका वर्ग के प्रतिभागियों ने प्रखंड स्तरीय प्रतियोगिता में हिस्सा लिया।
बागबेर पंचायत के पंचायत समिति सदस्य मोहम्मद अख्तर अंसारी , ताराबहाल की मुखिया शांति मरांडी , बी पी ओ सावित्री किस्कू ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया ।
अतिथियों ने सभी खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर उनको बधाई और शुभकामनाएं दी।
करमाटांड के प्रखंड विकास पदाधिकारी अजफर हसनैन
ने बच्चों को संबोधित करते हुए कहा कि इस प्रकार के खेल आयोजन से अनुशासन और खेल भावना का विकास होता है।
पढ़ाई के साथ-साथ खेल हमारे जीवन में अहम भूमिका निभाता है । खेल के द्वारा भी बच्चे अपना कैरियर बना सकते हैं। अतः खेल को हमें अपने जीवन में अवश्य ही शामिल करना चाहिए। उन्होंने बच्चों को प्रोत्साहित करते हुए कहा कि करमाटांड प्रखंड के छात्र -छात्रा जिला और राज्य स्तर पर अपना मुक्कमल स्थान प्राप्त करें। ल़डकियां खेल के क्षेत्र में ओलंपिक में भी झारखंड का प्रतिनिधित्व कर अपने राज्य और देश का नाम रौशन कर चुकी हैं। खेल नीति 2022 के अनुसार विद्यालय ,पंचायत और प्रखंड स्तर पर झारखण्ड सरकार द्वारा खेल के लिए हर सुविधा मुहैया करायी जा रही है ।
अतिथियों ने मेडल और ट्राफी देकर विजेता और उपविजेता टीम को पुरस्कृत किया। अंडर 14 कबड्डी बालिका वर्ग में झारखंड बालिका आवासीय विद्यालय की टीम विजेता रही जबकि उत्क्रमित उच्च विद्यालय कालाझरिया की टीम उपविजेता रही। अंडर-19 में उत्क्रमित उच्च विद्यालय कदरुडीह की टीम विजेता जबकि गुलाब राय गुटगुटिया उच्च विद्यालय की टीम उपविजेता रही ।
अंडर 14 में कबड्डी बालक वर्ग में उत्क्रमित उच्च विद्यालय कालाझरिया की टीम विजेता टीम रही तथा उत्क्रमित मध्य विद्यालय कासीटांड की टीम द्वितीय स्थान पर रही ।
खेल के सफल संचालन में विद्यासागर स्पोर्ट्स अकादमी के संचालक निवास मंडल, शिक्षक विद्यासागर ,विकास पांडेय ,अमरनाथ दास, चांदनी कुमारी, कुमारी पिंकी, जयंती रानी मंडल, राजन आसरे , शिव शंकर मंडल ,विकास कुमार ,मुन्ना रजक ,मनोज हेंब्रम , सुरेश मंडल ,सीआरपी सहदेव मंडल ,राजेश गुप्ता, विनय भैया ,मकसूद अंसारी, रिसोर्स शिक्षक करुणा कुमारी ,कंप्युटर ऑपरेटर अरूप कुमार का अहम योगदान रहा।