*जमशेदपुर: टेल्को थाना प्रभारी रणविजय शर्मा को मिली बड़ी सफलता, चोरी की गाड़ी हुई बरामद*
टेल्को प्रभारी रणविजय शर्मा ने एम टाइप से हुई गाड़ी चोरी मामले का किया उद्घाटन। ज्ञात हो कि टेल्को m35 के सामने से एक गाड़ी टीवीएस की चोरी हुई थी। मामले की गंभीरता से लेते हुए रणविजय शर्मा ने एक टीम गठित कर तीन अपराधियों किया गिरफ्तार। गिरफ्तार अपराधी में कुणाल कुमार, प्रमोद यादव, गोविंदपुर का मनोज यादव को परसुडीह किया गया गिरफ्तार। छापेमारी दल में रंजन पासवान, मुन्नी कुमारी,जय कांत राय, सुग्रीव कुमार, मुन्ना ठाकुर थे जिनका नेतृत्व टेल्को थाना प्रभारी रणवीर शर्मा कर रहे थे।