जिला फेयर प्राइस शॉप डीलर एसोसिएशन जिला शाखा जामताड़ा कंबाइंड बिल्डिंग शिशु बागान में बैठक हुई जिसकी अध्यक्षता जिला अध्यक्ष मोहन प्रसाद भैया ने की।
बैठक का मुख्य मुद्दा माह अगस्त में 89 डीलरों को खाद्यान्न नहीं दिए जाने के कारण एवं माह सितंबर 2023 के क्लोजिंग बैलेंस के नाम से खदान कटौती कर आवंटन की गई है। जिसमें अलॉटमेंट में विसंगति है।दिसंबर 2022 प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना का खाद्यान्न जिले के 110 डीलर को खाद्यान्न दिया ही नहीं गया था और गोदाम से डीएसडी डीलरों के नाम से कर दी गई है जो अनाज डीलर को मिला ही नहीं है उसी को बैलेंस दिखाया जा रहा है।जिसका संगठन विरोध करती है इस संबंध में निर्णय यह लिया गया की जिले के उपायुक्त महोदय एवं जिला पूर्ति पदाधिकारी को एवं रांची मुख्यालय खाद आपूर्ति विभाग निदेशक महोदय को लिखित सूचना दी जाएगी।
आज की बैठक में जिला अध्यक्ष मोहन प्रसाद भैया ,प्रदेश कार्यसमिति सदस्य मीडिया सह मीडिया प्रभारी देव कुमार साब ,प्रदेश का समिति नरेश कुमार जैन ,जिला उपाध्यक्ष शिरोमणि यादव ,शंभू राय ,नारायणपुर से तेजल अंसारी, सरफुद्दीन अंसारी ,कर्माटांड़ से असगर अंसारी ,संतोष दास ,नाला से सोमनाथ साधु, रंजीत शाह ,जामताड़ा नगर से सत्यनारायण तिब्रीवाल,सोमनाथ झा,सौरव मंडल,कौशिक सेन ,महेंद्र यादव, नजरुल अंसारी, कृष्णा मुर्मू ,अनिल साहू आदि डीलर उपस्तित थे।