गायत्री परिवार के भाई-बहनों ने सामूहिक रक्षा बन्धन मनाया
जमशेदपुर । *गायत्री परिवार टाटानगर का प्रज्ञा महिला मण्डल* के बहनों ने रक्षा बंधन के अवसर पर दोपहर में सर्बप्रथम सिदगोड़ा थाना में कार्यरत सभी पदाधिकारियों को राखी बांध कर उनके उज्ज्वल भविष्य और स्वस्थ जीवन हेतु प्राथना किये । उसके उपरांत *गायत्री ज्ञान मंदिर भालूबासा* में प्रज्ञा महिला मंडल के *अध्यक्ष श्रीमती जसवीर कौर* और उनके बहनो द्वारा *नवयुगदल के भाइयों* के दीर्घायु जीवन के कामना के साथ सभी को राखी बांध कर हर्षोल्लास के साथ रक्षा बंधन का पावन पर्व मनाया । इस अवसर पर *प्रांतीय युवा समन्वयक श्री संतोष कुमार राय* ने सभी को रक्षा बंधन की ढेर सारी शुभकामनाएं देते हुए सभी बहनो के सम्मान की रक्षा करने का सभी नवयुगदल भाइयों के संग संकल्प लिया । इस आयोजन में टाटानगर गायत्री परिवार के मानगो,टेल्को,सोनारी, कदमा, बारीडीह, भालूबासा, साकची,बिरसानगर, टूइलडूंगरी,परसुडीह भुइयांडीह के भाई-बहनों ने भाग लिया ।