मंझौल बेगुसराय : भाजपा कार्यकर्त्ता सह प्रसिद्ध चिकित्सक डॉ. राजभूषण चौधरी एवं उनके मंझौल प्रतिनिधि पारस कुमार ने श्री चौधरी के 46 वें जन्मदिवस को रक्तदान दिवस के रूप में मनाया. ब्लड बैंक में सभी ब्लड ग्रुप के ब्लड भरा रहे. और जरूरतमंदों को रक्त के लिए कहीं भटकना नहीं पड़े. इसे लेकर उनकी टीम ने एक मुहिम की शुरूआत की है. जिसे “जन्मदिन के रंग राष्ट्र निर्माण के संग” के रूप में मनाते हुए आगे बढ़ाने का संकल्प लिया. इस प्रकार जानेमाने चिकित्सक और उनकी टीम ने अपने जन्मदिन पर रक्तदान कर नई परंपरा की शुरुआत की. विदित हो कि भाजपा नेता के प्रतिनिधि सह समाजिक कार्यकर्ता पारस कुमार हमेशा समाजिक स्तर पर विपरित परस्थियों में हर हमेशा आगे रहते है. पिछले दिनों मंझौल पंचायत एक के दो भाइयों की एक साथ बुढ़ी गंडक नदी में डूबकर हुई मौत के उपरांत एसडीआरएफ टीम के समक्ष नदी से शव को बाहर निकालने में भी महत्वपूर्ण योगदान दिया था. अब अपने चहेते नेता के जन्मदिन पर लोगों की जीवन रक्षा के लिए एक नई परंपरा की शुरुआत की है. बताते चलें श्रीचौधरी चिकित्सक होने के बावजूद समाज के लिए सराहनीय काम करते रहते हैं. इस कड़ी में उन्होंने मंझौल में भी कई सराहनीय कदम उठाए हैं. जिससे श्रीचौधरी युवाओं के बीच लोकप्रिय बने रहते हैं. इस अवसर पर उन्होंने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि नई पीढ़ी अपने जन्मदिन पर केक काटकर एवं आतिशबाजी में पैसे खर्च करते हैं. जिससे हमारी संस्कृति पर विपरीत असर पड़ता है. वर्तमान में वक्त की जरूरत है इस परंपरा को बदलने की, तथा समाज हित की परंपरा को अपनाने की. तभी भारत के विश्वगुरु होने का सपना साकार रूप धारन कर सकेगा.