नई नई बीमारी दे रही जमशेदपुर में दस्तक….. किसी अस्पताल में जगह नहीं . रहे सावधान
बारिश शुरू होने के साथ ही गर्मी से राहत मिल गई है लकिन मच्छरों का डंक खतरनाक होने लगा है मच्छर जनित रोगों से बचाव के कार्य अभी पूरी तरह जरूरी नहीं हुए हैं झारखंड के राजधानी रांची समेत कई जिलों से यह मामला सामने आ रहा है डेंगू काफी तेजी से राजभर में फैलने लगा है बात करें अभी की तो राजभर में अब तक करीब 169 डेंगू पॉजिटिव मरीज मिले हैं इसमें सबसे अधिक मामला पूर्वी सिंघभूम में सामने आए हैं जमशेदपुर में तो हालत यह है कि पूरा शहर बीमार पड़ रहा है लोग डेंगू के अलावा चिकनगुनिया , वायरल फीवर , कंजेक्टिवाइटिस , मलेरिया , टाइफाइड जैसी बीमारियों से पीड़ित हो चुके हैं |
अधिकांश अस्पताल में बेड उपलब्ध नहीं है कई बड़े अस्पतालों में 9 बेड की स्थिति है इन बीमारियों की स्थिति के कारण ही टाटा मुख्य अस्पताल , टाटा मोटर्स , टिनप्लेट , खासमहाल सदर अस्पताल समेत शहर के अन्य बड़े अस्पतालों में यही स्थिति है एमजीएम अस्पताल में भी यही स्थिति बनी हुई है कई लोगों के बीच हेपेटाइटिस इ एमआईएससी मल्टी सिस्टम इन्फ्लेमेटरी सिंड्रोम के मामले भी आ रहे हैं |
करीब 10 बीमारियों शहर में है इसको लेकर अस्पतालों में भी मरीज का आना जाना है जो कि कई कर्मचारी भी बीमार पड़ रहे हैं इस कारण लोगों के इलाज में भी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है लोगों को मच्छरों को लेकर अलर्ट किया जा चुका है कहा गया है कि वे लोग अपने आसपास सफाई रखें और कोरोना के प्रोटोकॉल का पालन जरूर करें