आदित्यपुर नगर निगम क्षेत्र अंतर्गत वार्ड संख्या 17 में सामाजिक संस्था अस्तित्व द्वारा कोल्हान मजदूर संघ के प्रयास से नेत्र जांच शिविर का आयोजन किया गया।
पूर्णिमा नेत्रालय द्वारा सैकड़ों मरीजों को निःशुल्क नेत्र जांच किया गया जिसमे 12 मोतियाबिंद मरीजों को चिन्हित किया गया और उन्हें 21फरवरी को तमोलिया स्थित पूर्णिमा नेत्रालय पहुंचाया जाएगा।कोल्हान मजदूर संघ के द्वारा एक दुखी और जरूरतमंद परिवार को राशन,कंबल,फल एवं कुछ धनराशि सहयोग स्वरूप प्रदान किया गया।कार्यक्रम में मुख्य रूप से अस्तित्व संस्था की संचालिका श्रीमती मीरा तिवारी,कांग्रेस के वरिष्ठ नेता श्रीमान अंबुज कुमार,अर्चना पाण्डेय,दिवाकर मिश्रा,सुनीता मिश्रा,मुन्ना दुबे,शीला देवी,मनीष राज,पूर्णिमा नेत्रालय की टीम समेत काफी संख्या में बस्ती वासी उपस्थित रहे।