किसानों के अरमान पर फिरा पानी ,देखते देखते ही जल गया किसानों का अरमान।
चन्दन शर्मा की रिपोर्ट
भगवानपुर , बेगूसराय :भगवानपुर प्रखंड के रसलपुर पंचायत के गंडाहा जगता बहिया में रविवार को आग लगने से लगभग 50 बिधे खेत में लगी गेहूं की फसल जलकर राख हो गई ।आग लगने की कारणों को का पता नही चल सका आग लगी की सूचना मिलने पर तेघरा थाना क्षेत्र के चिल्हाय एवं भगवानपुर थाना क्षेत्र के औगान रसलपुर हजारों ग्रामीण आग बुझाने में लग गए आग लगी की सूचना फायर बिग्रेड को दी गई ।ग्रामीणों एवं फायर बिग्रेड की साहियोग से काफी मशक्कत से आग पर घंटो बाद काबू पाया गया।तब तक लगभग खेत में लगे बीघे गेंहू की फसल एवं भूसा का ढेर जल कर राख हो गया।समय रहते आग पर काबू नही पाया जाता तो और व्यापक क्षति संभावना थी।
अगली से औगन निवासी रामसोगार्थ चौधरी,कुमोद चौधरी,प्रहलाद चौधरी, पंकज चौधरी,शिवशंकर चौधरी,सुनील चौधरी,शंभू चौधरी,राधेश्याम चौधरी,रसलपुर निवासी सागर पासवान आदि का लगभग 25 से30बीघे खेत में लगी गेंहू फसल जल गई ।
तेघड़ा प्रखंड के चिल्हाय गांव के किसानों का भी 21बीघा गेंहू जल कर हुआ राख।
चिल्हाय के किसान राज कुमार राय ने बताया कि चिल्हाय के बच्चा सिंह,रामबिलास राय,गौरीशंकर राय,रामाश्रय राय,भोला राय,रामयतन राय, सुबोध राय,मेरा आदि का लगभग 21बीघा गेंहू की फसल जलकर राख हो गए।किसानों ने सरकार से मुआवजे मांग की है।
क्या कहा भगवानपुर सीओ रानू कुमार
इधर सीओ रानू कुमार ने बताया कि लगभग 25किसानों का 25से 30 बीघा गेंहू के फसल के जलने का अनुमान है। फसल क्षति का रिपोर्ट एसडीओ साहब को भेज देंगे विभागीय स्वीकृति के बाद नियामानुसार किसानों को क्षति पूर्ति का लाभ दिया दिया जाएगा।