एलबीएसएम एनसीसी टीबी रोग एवं प्रदूषण को लेकर चलाया जागरूकता अभियान
जमशेदपुर। करनडीह स्थित एलबीएसएम कॉलेज एनसीसी के द्वारा क्षय रोग (टीबी ) एवं प्रदूषण को लेकर संगोष्ठी का आयोजन किया गया। उक्त संगोष्ठी का उद्घाटन 37 झारखंड बटालियन एनसीसी के कमांडिंग अधिकारी कर्नल वीएस पनाग ने दीप प्रज्वलित कर किया ।संगोष्ठी में टीबी रोग के लक्षण, बचाव व उपचार के बारे में विस्तार से जानकारी देते हुए सिविल सर्जन डॉ. महेश्वर प्रसाद ने कहा कि टीबी का इलाज अब संभव है। जागरूकता से ही खत्म होगी टीबी। वहीं प्राचार्य अमर सिंह ने प्रदूषण के कारण, प्रभाव और बचाव के उपाय पर व्याख्यान देते हुए कहा कि प्रदूषण का अर्थ है न शुद्ध वायु मिलना ,न शुद्ध जल मिलना, न शुद्ध खाद्य मिलना और नाही शुद्ध शांत वातावरण मिलना। उन्होंने प्रदूषण से बचने के लिए अधिक से अधिक पेड़ लगाने का संदेश दिया।
बतौर मुख्य अतिथि कर्नल वीएस पनाग ने कहा कि कहा कि एलबीएसएम कॉलेज एनसीसी का संपूर्ण कार्य प्रशंसनीय हैं। इससे पूर्व कर्नल पनाग ने एनसीसी परेड का निरीक्षण किया तथा कॉलेज एनसीसी कार्यालय तक जाने वाली रोड को ‘एनसीसी पथ ‘ के नाम लगे सिलावट का अनावरण किया। इस मौके पर पूर्व वरिष्ठ कैडेट सोमनाथ टुडू को विदाई देते हुए रमेश सोरेन को सीनियर अंडर ऑफिसर का रैंक प्रदान किया गया। संपूर्ण कार्यक्रम का संयोजन एवं संचालन एनसीसी अधिकारी कैप्टन डा.आर के चौधरी ने किया तथा धन्यवाद ज्ञापन डॉ. मौसमी पॉल ने किया।
इस मौके पर एनसीसी के सामाजिक कार्यों में विशेष सहयोग के लिए सिविल सर्जन डा. महेश्वर प्रसाद एवं पर्यावरण विद् यशपाल गंभीर को सम्मानित किया गया। इस अवसर पर प्रो. विनय कुमार गुप्ता, प्रो. विनोद कुमार ,प्रो. भगवान साव, प्रो. एल सी दास, डॉ दीपंजय श्रीवास्तव, प्रो. संतोष राम, प्रशांत कुमार , सुबेदार मेजर जी बी डंगल,एसके वर्मा आदि के अलावे काफी संख्या में एनसीसी कैडेट्स उपस्थित थे