जामताड़ा: बीते कल राष्ट्र संवाद के पत्रकार निजाम खान ने जामताड़ा जिला अंतर्गत कुंडहित प्रखंड के नव प्राथमिक विद्यालय राजपाड़ा ,उत्क्रमित मध्य विद्यालय भालको, प्राथमिक विद्यालय नवडीहा, उत्क्रमित मध्य विद्यालय आमडूबी ,नव प्राथमिक विद्यालय दामाधारा, प्राथमिक विद्यालय सराकी का जायजा लिया तो पता चला शिक्षा का स्तर जी़रो लेवल पर पहुंच गया है| जिसको राष्ट्र संवाद ने प्रमुखता से दिखाया| प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी एस्थेर मुर्मू ने कहा कि मामले को संज्ञान में लिया जाएगा , जांच भी की जाएगी| वही राष्ट्र संवाद ने नव प्राथमिक विद्यालय राजपाड़ा के एयर कंडीशनर रसोईघर को भी प्रमुखता से दिखाया था(दर असल इस विद्यालय में रसोई घर का अब तक निर्माण नहीं हो सका है ,खपड़े पर ही स्कूली बच्चों का मध्याह्न भोजन बनाया जाता है )जिस पर प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी ने कहा कि इस संबंध में जिला शिक्षा अधिकारी को रिपोर्ट भेज दी गई है|अब देखना दिलचस्प रहेगा कब मामले को संज्ञान में लिया जाएगा और कब जांच की जाएगी|
राष्ट्र संवाद ने बताया कि कुंडहित के कई स्कूलों में शिक्षा का स्तर जी़रो लेवल पर,बीईईओ ने कहा लिया जाएगा संज्ञान, की जाएगी जांच
Previous Articleउप विकास आयुक्त अनिलसन लकड़ा ने किया जल शक्ति अभियान की समीक्षा ,दिए आवश्यक दिशा निर्देश
Next Article भव्य और दिव्य होगा जलयात्रा