नाला (जामताड़ा):शनिवार रात को प्रखंड के दुमदुमि गांव में बाबा कुद्दुस शाह रहमतुल्ला अलैही की उर्स मुबारक मनाया गया। उर्स मुबारक के अवसर पर बाबा कुद्दुस शाह रहमतुल्ला अलैहि के मजार शरीफ में ग्रामीण एवं दूरदराज से आए लोगों ने चादर पोशी किया। साथ ही शीरनी चढ़ाया गया। लोगों ने चादर पोसी कर अपने मन्नतें पूरी की और दुआ मांगी गई। चादर पोशी की उपरांत जलसा का आयोजन किया गया। जिसमें पश्चिम बंगाल से चलकर आए बांग्ला बोक्ता मौलाना समसुद्दीन, नातखा तारीख अजीज मौजूद थे। जलसा का शुभारंभ दुमदुमि गांव के पेश इमाम मौलाना मो० इस्माइल हक ने कुराने पाक की तिलावत से शमा को बांध दिया। नातिया कलाम से श्रोताओं मंत्रमुग्ध हो गए। बांग्ला बोक्ता मौलाना समसुद्दीन ने वालिया ईकराम का मर्तबा एवं उनकी जीवनी पर प्रकाश डालते हुए उनके बताए हुए रास्ते पर चलने के लिए कहा गया। सदर आयोजक कर्ता सलीम खान एवं पियारूल खान ने कहा की ग्रामीण के सहयोग से हर साल बांग्ला माघ माह के 29 तारीख को बाबा कुद्दुस शाह रहमतुल्लाह अलैही की उर्स मुबारक धूमधाम से मनाया जाता है। उन्होंने कहा कि उर्स मुबारक अवसर पर बाबा कुद्दुस शाह रहमतुल्ला अलैही के मजार शरीफ पर चादर पोशी किया जाता है। चादर पोशी के उपरांत जलसा का भी आयोजन किया जाता है। उर्स मुबारक पर दूरदराज एवं आसपास के ग्रामीण पहुंचते हैं और बाबा के दरबार पर अपनी मन्नतें पूरी करते हैं। दूरदराज से आए हुए लोगों के लिए लंगर का आयोजन किया जाता है । मौके पर आयोजक कर्ता शेख इलियास ,शेख मोईन ,शेख इदरीश, मुख्तार खान, अजीम खान, शेख टिप्पू ,शरीफ खान शेख बाबुल के आलावे काफी संख्या में ग्रामीण मौजूद थे।