नाला थाना पुलिस ने ईसीएल के बंद पड़े कोयला खदान में छापेमारी कर अवैध कोयला जब्त किया।
संतोष कुमार , नाला ।
नाला थाना के थाना प्रभारी महेश मुंडा के नेतृत्व में गुप्त सूचना के आधार पर पूर्वांचल स्थित बेलडंगाल में ईसीएल के बंद पड़े कोयला खदान में छापेमारी की गई । इस छापेमारी के दौरान करीब 10 क्विंटल कच्चा कोयला खदान के पास भंडारण के रूप में पाया गया एवं करीब 3 क्विंटल कच्चा कोयला भैंसा गाड़ी में लौड पाया गया ।
खादान के पास छापेमारी में दो– दो भैंसा गाड़ी खाली भी पाया गया , जिसमें दो गाड़ी का कुल 4 भैंसा बंधा हुआ पाया गया मौके पर भैंसाओ को भी जब्त कर लिया गया और साथ ही एक महिंद्रा ट्रैक्टर बिना ट्रॉली के एवं चार मोटरसाइकिल बरामद किया गया।ज्ञात हो कि यह चारों मोटरसाइकिलो का नंबर बंगाल के है , जिसका नंबर WB 54 L 7441( हौंडा ड्रीम योगा) , WB 54 U 0075 (हीरो सुपर स्प्लेंडर) , WB 40E 2145 (हीरो हौंडा स्प्लेंडर प्रो) , WB 44 0627 ( हीरो हौंडा स्प्लेंडर प्लस) है । हालांकि पुलिस गाड़ी को सामने आते देख सभी खदान कारोबारी आनन-फानन में गाड़ीयो को छोड़कर सामने स्थित जंगल झाड़ी की ओर भागने में सफल रहा ।
इस संबंध में नाला थाना कांड संख्या 0021/2023 दर्ज कर पुलिस द्वारा अग्रतर कार्रवाई की जा रही है। इस छापेमारी के दौरान नाला थाना प्रभारी महेश मुंडा एवं काफी संख्या में पुलिस बल मौजूद थे।