चन्दन शर्मा की रिपोर्ट
भगवानपुर , बेगूसराय :लोक आस्था का महापर्व छठ की तैयारी में लोग जहां जुट गए हैं वही बाजारों में नहाय खाय को लेकर कद्दू भी सज गए हैं
और लगातार कद्दू की बिक्री की जा रही है । इस छठ पर्व की शुरुआत छठ व्रती नहाय खाय से ही सुरू करते हैं प्राचीन परंपरा के अनुसार शुक्रवार को यानी आज छठ व्रती नहाय खाय में अरवा चावल, दाल ,कद्दू की सब्जी का प्रयोग करेगें।इस पर्व में कद्दू की मान्यता को लेकर गुरुवार से ही लोग कद्दू की खरीद दारी सुरू कर दी हैं।भगवानपुर बाजार में भी कद्दू के दुकान सजे हुए हैं दुकान दार धीरज कुमार महतो ने बताया कि इस बार कद्दू का भाव नियंत्रण में ही है गुरुवार को 20रुपए पीस कद्दू बिका बचे लोग आज भी खरीद दारी करेंगे शुक्रवार को कद्दू का भाव कद्दू के उपलब्धता के अनुसार रहेगा।इसी नहाय खाय के साथ ही लोक आस्था का महापर्व छठ शुरू होगया कल खरना की तैयारी में लोग जुट जाएंगे।अब देखना है कि खरना को लेकर इस बार दूध का भाव किया रहता है।छठ पर्व को लेकर सीओ वीणा भारती ,बीडीओ धर्मवीर कुमार प्रभाकर ,पुलिस निरीक्षक सह थानाध्यक्ष प्रतोष कुमार लगातार छठ घाटों का निरीक्षण कर खतरनाक घाटों पर सावधानी से पूजा अर्चना करने की अपील कर रहे हैं।