बरौनी सीटी:नगर परिषद् बीहट कार्यालय स्थित स्थित उप मुख्य पार्षद् कक्ष से ऋषिकेश कुमार ने विभिन्न मुद्दे को लेकर प्रेस वार्ता आयोजित किया. जहां विभिन्न समस्याओं पर चर्चा किया।नगर परिषद् बीहट में हो रहे । उन्होने ने कहा की हम जन प्रतिनिधि 13 जनवरी को शपथ लिए। तब से लेकर आज तक कोई कार्य धरातल पर नहीं हो रहा है। जनता इंतज़ार कर रही है की अब हमारे वार्ड में विकास का कार्य हॉग! लेकिन कोई कार्य नहीं हो रहा है। नगर परिषद् बीहट हो जाने के बाद कई टैक्स देने पड़ता है। लोगो को लेकिन व्यवस्था के नाम पर कुछ नहीं कर रहे हैं! नगर प्रशासन।वार्ड पार्षद के मेरे और वार्ड द्वारा कई नाला सफ़ाई, आधार कार्ड सुधार, नाले के ढक्कन की मरम्मती , लाइट की की व्यवस्था, आवास योजना का राशि लभूकों को नहीं मिल रहा है! आठ महीने से सिर्फ़ सफ़ाई का कार्य चल रहा है नगर परिषद् में वह भी नाम मात्र के लिए।सफ़ाई जमादार क्षेत्र भ्रमण नहीं करते हैं। पार्षद और उप मुख्य पार्षद की बात हो नहीं सुनते हैं। पूरे नगर परिषद् के सफ़ाई सहित अन्य काम को अवरुद्ध कार्य है सफ़ाई जमादार नदीम।कचड़ा उठाने के लिए 10 छोटी गाड़ी है।एक जेसीबी बड़ा, एक जेसीबी छोटा, दो ट्रेक्टर जब खड़ी रहती है। इतनी गाड़ियाँ होने के बाद भी हर घर से कचड़ा का उठाव नहीं होता।यह सब बाधिक का कारण है सफ़ाई जमादार मो नदीम! जिसको लेकर डीएम बेगूसराय से शिकायत भी की।नगर परिषद् अंधेरे में तब्दील है। सड़क नाल बारिश की वजह से पानी- कीचड़ जमा है नगर प्रशासन से अपील है की आप इस संज्ञान क्यों नहीं ले रहे हैं। पर्व, त्योहार और विपरीत मौसम में नहीं होता है कीटनाशक का छिड़काव । जल नल की योजन का लाभ भी नहीं उठा पा रहे हैं लाभूक।अधिक पानी ऑपरेट को नहीं मिलता है मानदेय जिस वजह से वह भी पानी चलाना बंद कर देते हैं।