मुसाबनी के सैकड़ो श्रद्धालुओं ने लगाई संगम तट पर डुबकी
मुसाबनी-महाशिवरात्रि के अवसर पर प्रयागराज महाकुंभ मेला अपने चरम पर पहुंच चुका है। करोड़ों श्रद्धालु संगम तट पर उमड़ पड़े हैं।मुसाबनी से रोज दर्जनों श्रद्धालु अपने निजी वाहन व भाड़े की वाहन से प्रयागराज संगम में डुबकी लगाकर शांति और मोक्ष की कामना कर रहे हैं।
महाकुम्भ के इस दिव्य और भव्य आयोजन में महाशिवरात्रि के अंतिम महत्वपूर्ण स्नान में भाग लेने मुसाबनी से सैकड़ों श्रद्धालु प्रयागराज पहुंच चुके हैं। मुसाबनी के सैकड़ो श्रद्धालुओं ने मंगलवार को संगम में डुबकी लगाकर पूजा अर्चना की। इसमें श्री श्याम मित्र मंडल के पप्पू कांवटिया, दीपक अग्रवाल, पवन सिंघानिया,विकास गोयल, मनोज अग्रवाल, राजेश अग्रवाल,राजीव अग्रवाल, वरुण अग्रवाल,शिव शंकर सिंह, अल्पना सिंह आदि ने अपने स्वजनों व धर्मपत्नी के आस्था संगम में आस्था की डुबकी लगाई। प्रयागराज से स्नान के बाद श्री श्याम मित्र मंडल के सदस्यों ने बताया कि यहाँ श्रद्धालु निर्बाध रूप से पवित्र स्नान और धार्मिक अनुष्ठान कर रहे हैं।
महाकुम्भ में अब तक 64 करोड़ से अधिक श्रद्धालु पवित्र स्नान के सहभागी बन चुके हैं। इसे देखते हुए महाशिवरात्रि पर यह आंकड़ा 66 करोड़ के पार हो जाने की संभावना है। सनातन धर्मावलंबी जितनी बड़ी संख्या में यहां पहुंचे हैं, उतने पूरी दुनिया में आज तक कहीं दूसरी जगह एक साथ एकत्र नहीं देखे गए। गंगा स्नान करने वाले श्रद्धालुओं का
संगम तट पर तांता लगा हुआ है।