महागठबंधन में शामिल हुए मुकेश सहनी, VIP 3 सीट पर लड़ेगी लोकसभा चुनाव
पटना: VIP सुप्रीमो मुकेश सहनी महागठबंधन में शुक्रवार को शामिल हो गए. बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने कहा कि हम मुकेश सहनी का महागठबंधन में स्वागत करते हैं. 26 सीट आरजेडी लड़ेगी जिसमे से 3 सीटें मुकेश सहनी को दे रहे हैं. गोपालगंज, झंझारपुर और मोतिहारी सीट आरजेडी ने अपने कोटे से VIP को दी है.
तेजस्वी ने कहा कि हमारा एक मजबूत गठबंधन है. हमारा गठबंधन सिर्फ लोकसभा चुनाव तक ही नहीं रहेगा, विधानसभा चुनाव में भी रहेगा.प्रेस कॉन्फ्रेंस में तेजस्वी ने मुकेश सहनी को बड़े भाई कहकर संबोधित किया. तेजस्वी ने कहा, ‘मुकेश सहनी आज महागठबंधन में शामिल हुए हैं. हम उनका स्वागत करते हैं. बिहार के हित के लिए उन्होंने बड़ा निर्णय लिया है.
हमारी भी जिम्मेदारी बनती है कि साथ लेकर चलें और सम्मान दें. जैसा महागठबंधन ने ऐलान किया था कि 26 लोकसभा सीटों पर चुनाव लड़ेगी. 3 सीटें हम आरजेडी कोटे से उनकी पार्टी को दे रहे हैं. ये सीटे हैं- गोपालगंज, झंझारपुर और तीसरी सीट मोतिहारी है.’
तेजस्वी ने आगे कहा, ‘वीआईपी भले ही अलग पार्टी हो लेकिन हम मिलकर चुनाव लड़ रहे हैं. ये मजबूत गठबंधन आगे बिहार के भविष्य को देखते हुए केवल लोकसभा में ही नहीं, बल्कि आगे आना वाला जो विधानसभा होगा, उसमें भी रहेगा.’