जमशेदपुर:कैनकेयर के सदस्यों द्वारा एमटीएमएच में कैंसर सर्वाइवर डे मनाया गया. जिसमें मुख्य अतिथि डॉक्टर गांधी,डॉक्टर नंदी थे। उन्होंने मरीजों को कैंसर के लक्षणों और बीमारी से बचाव के तरीक़े बताया।कैनकेयर टीम द्वारा कैंसर मरीजों के बीच खाद्य सामग्री का पैकेट वितरित किया गया, कैनकेयर टीम द्वारा पिछले 21 सालों से हर फरवरी माह के पहले हफ्ते कैंसर सरवाइवर डे मनाया जाता है ।जिसमें लंबे समय से कैंसर जैसी गंभीर बीमारी को मात देने वाले मरीजों को सम्मानित किया जाता है,उन्हें शॉल उड़ाकर और गुलदस्ते से उनका हौसला अफजाई किया जाता है और उनके द्वारा मरीजों को बताया जाता है कि कैंसर से डरा नहीं लड़ा जाता है।इस अवसर पर कैनकेयर टीम से त्रिलोक सिंह,सरवन सिंह,रूबी भाटिया, निकुंज,भास्कर,रहमान,महिमा, चंदना और सुखवीर बब्बू शामिल थे