बड़ाजमुना में 5 करोड़ की लागत से बनी बिजली सब-स्टेशन का सांसद-विधायक ने किया उद्घाटन
घाटशिला। संवाददाता
दामपाड़ा क्षेत्र के बड़ा जमुना में नवनिर्मित बिजली सब स्टेशन का उद्घाटन शनिवार को सांसद विद्युतवरण महतो और विधायक रामदास सोरेन ने संयुक्त रूप से किया। इस मौके पर बिजली विभाग के एसी दीपक कुमार भी उपस्थित थे। पुजारी सुधीर कुमार मिश्रा ने पूजा कराया। सांसद और विधायक ने नारियल फोड़कर तथा फीता काटकर सब-स्टेशन का उद्घाटन किया तथा बटन दबाकर इसे शुरू किया। सांसद विद्युतवरण महतो ने कहा कि आज का दिन ऐतिहासिक है। इस क्षेत्र में बिजली की जो समस्या थी वह दूर हो जाएगी।
कीताडीह के बजाए दामपाड़ा के उपभोक्ताओं को नवनिर्मित सब-स्टेशन से ही बिजली मिल सकेगी। बारिश या हल्की आंधी के बिच सप्लाई भी बंद नहीं होगा। सब-स्टेशन से 5 पंचायत के 5 हजार उपभोक्ता लाभान्वित होंगे। सांसद ने कहा कि उनकी कोशिश बिजली के साथ ही सड़क एवं दूसरी जरूरी सुविधाएं भी उपलब्ध कराने की रहती है। झांटीझरना सड़क को जल्द दुरुस्त कराएंगे जिससे क्षेत्र में पर्यटन को बढ़ावा मिल सकें।
उन्होंने कहा कि टीआरडब्ल्यू के मुद्दे पर जीएम से बात हुई है, उन्होंने जल्द निर्माण का भरोसा दिया है।
ग्रामीण इलाकों में शाम के समय बिजली कटौती बंद करे विभाग-विधायक
विधायक रामदास सोरेन ने भी कहा कि आज का दिन ग्रामीणों के लिए ऐतिहासिक है। दामपाड़ा के लोगों को अब बेहतर बिजली सुविधा मिल सकेगी। उन्होंने कहा कि यह बीहड़ ग्रामीण क्षेत्र है जहां आजादी के बाद से किसी ने ध्यान नहीं दिया। उन्होंने विभाग से कहा कि शहरी क्षेत्र की तरह ग्रामीण इलाकों में भी शाम के समय बिजली कटौती नहीं की जाए, क्योंकि शाम में बच्चे पढ़ाई करते है। एसी दीपक कुमार ने कहा कि एक-डेढ़ माह के भीतर उपर पावड़ा में बिजली सब-स्टेशन के पास टीआरडब्ल्यू का भी निर्माण शुरू होगा। इसका टेंडर हो चूका है।
उद्घाटन समारोह में ये लोग रहे उपस्थित
उद्घाटन समारोह में एग्जीक्यूटिव इंजीनियर अनूप बिहारी, एसडीओ कपिल रंजन तिग्गा, जेई आनन्द कच्छप, थाना प्रभारी शम्भू प्रसाद गुप्ता, सांसद प्रतिनिधि दिनेश साव, विधायक प्रतिनिधि जगदीश भगत, कान्हू सामंत, रामदास हांसदा, जिला पार्षद देवयानी मुर्मू, प्रखंड प्रमुख सुशीला टुडू, उपप्रमुख गोपाल कृष्ण अग्रवाल, भाजपा जिला उपाध्यक्ष सह पंसस विजय पांडेय, मुखिया माही हांसदा, निताई मुंडा, सत्यनारायण पुष्टि, गोपाल कोईरी, भाजयुमो मंडल अध्यक्ष मंटू प्रजापति, ब्रजेश सिंह, झामुमो के प्रखंड अध्यक्ष वकील हेम्ब्रम, काजल डॉन, सिपेश शर्मा समेत कई अन्य उपस्थित थे।