खंडवा. मध्य प्रदेश के खंडवा में मशाल जुलूस के समापन समारोह में हादसा हो गया. मशालें रखते समय कुछ मशालें उलटी हो गईं और आग भड़क गई. हादसे में 50 से ज्यादा लोग झुलस गए. उन्हें इलाज क लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जुलूस में एक हजार से ज्यादा मशालें थीं. इनमें से 200 मशालें जलाई गईं थी. मशाल में लकड़ी का बुरादा और कपूर का चूरा था, जिससे आग और ज्यादा भड़क गई. मशाल जुलूस का आयोजन राष्ट्र भक्त वीर युवा मंच ने किया था.
आतंकवाद के खिलाफ आयोजित हुए कार्यक्रम में तेलंगाना के बीजेपी नेता टी राजा और पश्चिम बंगाल भाजपा प्रवक्ता नाजिया खान में शामिल हुई थीं. उन्होंने कार्यक्रम को संबोधित किया था. कार्यक्रम का नेतृत्व हिंदूवादी नेता अशोक पालीवाल कर रहे थे. समापन के दौरान हादसा हो गया. हादसे के बाद वहां मौजूद लोगों में भगदड़ मच गई. जिसमें भागने के कारण कई लोग घायल हुए हैं.
कार्यक्रम खंडवा के बड़ाबम चौक में गुरुवार की शाम आयोजित किया गया था. समापन से पहले रात करीब 11 बजे मशाल जुलूस निकला गया. करीब 1000 मशालें जलाने का कार्यक्रम था. लेकिन इनमें 200 मशालें ही जल पाई थी. आधा घंटा तक मशाल जुलूस निकाला गया. घंटाघर चौक पर समापन के दौरान लोग मशालें रखने लगें. अचानक कुछ मशाल उलटी हो गईं और उन्होंने तेजी से आग पकड़ ली. एकदम आग की लपटें बढ़ने से लोग इससे झुलस गए. हादसे के बाद वहां अफरा-तफरी और भगदड़ मच गई.